IND vs AUS, Video : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मिचेल स्टार्क ने डेब्यू करने वाले हर्षित राणा को चेतावनी दे डाली. मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी हर्षित राणा की एक गेंद को उन्होंने डिफेंड किया और उसके बाद हर्षित को डराया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
स्टार्क ने हर्षित राणा को दी चेतावनी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एक समय 70 रन पर के स्कोर पर आठ विकेट गिर चुके थे. सभी बल्लेबाज जहां पवेलियन जा चुके थे. वहीं स्टार्क ने पिच पर खूंटा जमा रखा था. स्टार्क के सामने टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले हर्षित राणा काफी तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान ही हर्षित राणा की एक गेंद को स्टार्क ने डिफेंड किया तो स्लिप पर खड़े विराट कोहली के पास बॉल गई. ऐसे में स्टार्क के करीब जब हर्षित राणा आए तो मिचेल स्टार्क ने उनसे कहा कि मैं तुमसे अधिक तेज गति से गेंदबाजी कर सकता हूं हर्षित. मेरे पास बहत अधिक यादें हैं और मैं ये चीज भी याद रखूंगा. स्टार्क के इतना कहने पर हालांकि हर्षित मुस्कुराते नजर आते हैं और अगली गेंद फेंकने के लिए रनअप में चले जाते हैं.
स्टार्क और हर्षित राणा में याराना
हर्षित राणा की बात करें तो आईपीएल 2024 सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. केकेआर की टीम से ही स्टार्क ने भी आईपीएल 2024 सीजन खेला और चैंपियन बने. आईपीएल में एक ही टीम से खेलने के चलते स्टार्क और हर्षित में काफी अच्छा याराना भी है. जिसका नजारा पर्थ टेस्ट मैच में भी देखने को मिला. वहीं भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए हर्षित राणा खबर लिखे जाने तक पहली पारी में दो विकेट अपने नाम कर चुके थे. जबकि भारत के 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 97 रन बना लिए थे और स्टार्क 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे.
ये भी पढ़ें: