टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलेगी. इससे पहले टीम कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिन का प्रैक्टिस मैच खेलने पर उतरी, जहां मैच के दूसरे दिन हर्षित राणा को देखकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थर्र-थर्र कांप गए.
प्रैक्टिस मैच का पहला दिन बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे दिन 50-50 ओवर का मैच दोनों टीमें मैदान पर उतरी.
ADVERTISEMENT
जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. हालांकि मैच के दौरान बारिश के खलल के कारण ओवर की कटौती करके 46-46 ओवर का मुकाबला कर दिया गया. बारिश के बाद खेल फिर शुरू होने के बाद तो राणा ने कहर बरपा दिया. उन्होंने 6 गेंदों पर चार विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया.
23वें ओवर में पलटा पासा
22 ओवर तक प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने दो विकेट पर 124 रन बना लिए थे. जैक क्लेटन 36 रन और सैम कोटांस 75 रन पर खेल रहे थे. 23वें ओवर में अटैक पर हर्षित राणा आए और उन्होंने अपने इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर सात रन लुटा दिए, मगर चौथी गेंद पर क्लेटन को बोल्ड करके अपना खाता खोला. उन्होंने क्लेटन को 40 रन पर आउट किया. इस विकेट के बाद तो मैदान पर जो हुआ, वो हर कोई देखते ही रह गया. अपने इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने ओलिवर डेविस को जीरो पर बोल्ड कर दिया. तीन गेंद के अंदर उन्होंने दो विकेट लिए. उन्होंने अपने अगले ओवर में ही ऐसा ही गदर काटा.
अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर राणा ने जैक एडवर्ड्स को एक रन और तीसरी गेंद पर सैम हार्पर को जीरो पर आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का एक समय स्कोर दो विकेट पर 131 रन था, मगर राणा की उन छह गेंदों के बाद स्कोर 133 रन पर छह विकेट हो गया. हर्षित राणा ने प्रैक्टिस मैच में पिंक बॉल से कमाल किया, अब एडिलेड टेस्ट में हर कोई उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है. राणा ने भारत को पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने पर्थ टेस्ट में कुल चार विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें :-