ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग में रचा नया इतिहास, आर अश्विन के बाद यह कमाल करने वाले पहले भारतीय बने

जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नया करिश्मा किया. वह संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. ज

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट में 10.90 की औसत से 21 शिकार कर चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं.

जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नया करिश्मा किया. वह संयुक्त रूप से सर्वोच्च रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए. जसप्रीत बुमराह ने रेटिंग पॉइंट के मामले में आर अश्विन की बराबरी की जिन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के बाद 904 रेटिंग पॉइंट हासिल किए थे. अब बुमराह के भी इतने ही रेटिंग पॉइंट हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में शानदार खेल के बूते यहां तक पहुंच हैं. बुमराह ने इस टेस्ट में 94 रन देकर नौ विकेट लिए थे. इससे उन्हें 14 रेटिंग पॉइंट मिले. बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हैं. उनके बाद साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा का नाम आता है जिनके 856 रेटिंग पॉइंट हैं. दोनों के बीच 48 अंक का अंतर है. 

बुमराह अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे तीन टेस्ट में 10.90 की औसत से 21 शिकार कर चुके हैं. उनके पास अब आईसीसी रेटिंग पॉइंट्स में अश्विन को पछाड़ने का मौका होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के दौरान वे भारत की ओर से सर्वोच्च रेटिंग अंक हासिल कर सकते हैं.

रवींद्र जडेजा को चार स्थान का नुकसान

 

बुमराह और रबाडा के बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड टेस्ट रैंकिंग में तीसरे, पैट कमिंस चौथे और हाल ही में रिटायर होने वाले आर अश्विन पांचवें नंबर के गेंदबाज रहे. भारत के बाएं हाथ के फिरकी बॉलर रवींद्र जडेजा को ब्रिस्बेन टेस्ट की नाकामी भारी पड़ी और वे चार स्थान फिसलते हुए टॉप-10 से बाहर हो गए.

ट्रेविस हेड को फायदा, जायसवाल का नुकसान

 

बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट टॉप पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड अब चौथे स्थान पर चले गए हैं जबकि भारत के यशस्वी जायसवाल को एक पायदान का नुकसान हुआ है. ऋषभ पंत दो स्थान के नुकसान के चलते टॉप-10 से बाहर हो गए. शुभमन गिल को चार, विराट कोहली को एक और रोहित शर्मा को पांच पायदान का नुकसान ताजा रैंकिंग में हुआ है. केएल राहुल ने 10 स्थान की छलांग लगाई है. वे 50वें से 40वें नंबर पर आ गए.

रवींद्र जडेजा हालांकि टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंक में टॉप पर बने हुए हैं. उन्होंने ब्रिस्बेन में इकलौती पारी में अर्धशतक लगाया था. आर अश्विन तीसरे पायदान पर हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share