ट्रेविस हेड ने गाबा में डक की हैट्रिक के बाद गर्दा उड़ा दिया है. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर में लगातार दूसरी सेंचुरी लगाकर गाबा में अपने बुरे सपने का अंत किया. हेड इससे पहले गाबा में अपनी पिछली तीन पारियों में गोल्डन डक हुए थे. इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड काफी खराब था, मगर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने सेंचुरी लगा दी. हेड ने 115 गेंदों में 100 रन पूरे किए. हेड की भारत के खिलाफ उनकी पिछली छह पारियों में ये तीसरा शतक है. जबकि ये उनका 9वां टेस्ट शतक है. हेड के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट पर 234 रन बना लिए हैं. हेड 103 रन और स्टीव स्मिथ 65 रन पर नॉटआउट हैं.
ADVERTISEMENT
शतक पूरा करने के बाद हेड ने अपने पुराने अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने अपना हेलमेट उतारा और उसे बल्ले के हैंडल पर रखा. ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों के लिए बुरे सपने में से एक हैं और ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने भारत को परेशान किया है. भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत की सबसे बड़ी वजह थे.
75 रन पर गिरे तीन विकेट
मैच की बात करें तो बुमराह ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेज दिया. 38 रन पर ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दे दिए थे. इसके बाद नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन का शिकार किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 75 रन पर तीन झटके दिए, मगर इसके बाद की कहानी भारत के लिए और खराब हो गई. हेड और स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल लिया और दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम दिया.
पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया, मगर बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो पाया. बारिश के कारण आखिरी दोनों सेशन बारिश के कारण धुल गए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 28/0 से आगे अपनी पारी को बढ़ाते हुए दूसरे दिन की शुरुआत की. शुरुआती तीन झटके जल्दी लगने के बाद हेड और स्मिथ ने पारी को संभाला.
ये भी पढ़ें :-