Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली को ढेर करके मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, एडिलेड में किया ये बड़ा कारनामा, देखें Video

Virat Kohli, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजकर रचा इतिहास.

Profile

SportsTak

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क

विराट कोहली का विकेट लेने के बाद मिचेल स्टार्क

Highlights:

Virat Kohli, IND vs AUS : विराट कोहली सस्ते में लौटे पवेलियन

Virat Kohli, IND vs AUS : एडिलेड में सात रन ही बना सके कोहली

Virat Kohli, IND vs AUS : मिचेल स्टार्क ने बरपाया कहर

Virat Kohli, IND vs AUS :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड के मैदान में पिंक बॉल टेस्ट मैच जारी है. इस मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आगे किसी की नहीं चली. उन्होंने विराट कोहली को सात रन पर पवेलियन भेजने के दौरान एडिलेड के मैदान में एक बड़ा करिश्मा अपने नाम कर लिया. 

स्टार्क ने पहली गेंद पर लिया विकेट 


दरअसल, भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान पहली गेंद पर पहला झटका मिचेल स्टार्क ने दिया. इसके बाद भी स्टार्क नहीं रुके और पारी के 19वें ओवर में केएल राहुल को चलता कर दिया. जबकि अगला बड़ा शिकार उन्होंने विराट कोहली को बनाया. राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान में आए और आठवीं ही गेंद पर पवेलियन चलते बने. 

 

विराट कोहली को कैसे किया आउट?

 

पारी के 21वें ओवर में गेंदबाजी करने आए स्टार्क ने पहली ही गेंद विराट कोहली को बाहर की तरफ फेंकी. इसकी उछाल को कोहली भांप नहीं सके और गेंद उनके बल्ले का बाहर किनारा लेकर स्लिप में गई. जहां पर तैनात स्टीव स्मिथ ने आसान कैच को लपक लिया. जिससे कोहली आठ गेंद में एक चौके से सात रन बनाकर चलते बने. इस विकेट के साथ ही मिचेल स्टार्क के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 


स्टार्क के नाम जुड़ा बड़ा रिकॉर्ड 


विराट कोहली का विकेट लेने के साथ ही स्टार्क एक नाम एडिलेड ओवल के मैदान में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे हो गए. जो कि स्टार्क के किसी ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर झटके गए सबसे अधिक विकेट हैं. 


टेस्ट मैचों में किसी एक मैदान पर मिचेल स्टार्क द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेट :- 

50 - एडिलेड ओवल, एडिलेड
47 - गाबा, ब्रिस्बेन
26 - ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
26 - वाका, पर्थ
25 - एमसीजी, मेलबर्न

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : बोलैंड ने केएल राहुल को किया OUT तो विराट कोहली मैदान में आए, फिर अंपायर का इशारा देख ड्रेसिंग रूम लौटे, 5 गेंद में 2 बार बचा ओपनर, Video में देखें गजब ड्रामा

IND vs AUS : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ चोरी से ली गई सेल्फी का नितीश रेड्डी ने खोला राज, कहा - मैंने सोचा कि फिर कभी शायद...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share