IND vs AUS : एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट की बवाली पिच को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बल्लेबाजों का क्या हाल होगा?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में होना है और इससे पहले पिच रिपोर्ट सामने आ गई है.

Profile

Shubham Pandey

एडिलेड का मैदान, IND vs AUS

एडिलेड का मैदान, IND vs AUS

Highlights:

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी

IND vs AUS : एडिलेड के अमिदान में होना पिंक बॉल टेस्ट

IND vs AUS : एडिलेड की पिच रिपोर्ट आई सामने

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाना है. पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. भारत ने इससे पहले पिंक बॉल से होने वाले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम को हराया था. जबकि पर्थ टेस्ट मैच में जीत के बाद अब टीम इंडिया विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि एडिलेड मैदान की पिच का हाल कैसा रहने वाला है. 

एडिलेड के मैदान में कैसा रहेगा पिच का हाल ?

एडिलेड ओवेल मैदान के चीफ क्यूरेटर डैमियन हौघ ने बताया कि पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए पिच में छह एमएम की घास छोड़ी गई है. जिससे बॉल यहां पर स्पीड के साथ स्विंग भी होगी. इस कारण बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल होगा. हालांकि समय बीतने के साथ ये पिच बैटिंग के लिए मददगार भी बन सकती है. जिस हिसाब से इस पिच में संतुलन देखने को मिलेगा और गेंदबाज व बल्लेबाज दोनों ही गेम में बने रह सकते हैं. 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत आगे 


बता दें कि पर्थ के मैदान में टीम इंडिया जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो चुकी है. अब टीम इंडिया पिंक बॉल से एडिलेड के मैदान में दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी और सीरीज जीत की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी जुड़ चुके हैं. जबकि बाकी युवा बल्लेबाज भी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. पर्थ के मैदान में 161 रनों की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल जबकि शतक जड़ने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से एक बार फिर सभी भारतीय फैंस को बड़ी उम्मीद होगी. टीम इंडिया अगर एडिलेड के मैदान में तिरंगा लहराती है तो फिर उसे सीरीज जीत के लिए ये बाकी तीन मैचों में सिर्फ एक जीत और दर्ज करनी होगी.

 

ये भी पढ़ें: 

'जसप्रीत बुमराह को खरीदने के लिए 520 करोड़ रुपए भी कम पड़ जाएंगे', भारतीय वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने कहा- रोहित शर्मा नहीं...

20 रन के भीतर पाकिस्तान ने झटके सभी 10 विकेट, सूफियान मुकीम ने 3 रन देकर 5 बल्लेबाजों को किया आउट, जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगा सबसे बड़ा दाग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share