IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का कंधा काफी चर्चा विषय बना हुआ है. विराट कोहली ने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस को कंधा मारा तो बाद में उनपर जुर्माना भी लगा. इसके बाद अब मेलबर्न के मैदान में कोहली से मिलने एक फैन आया और उनके कंधे पर हाथ रखकर चलने लगा. इसी घटना का विडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली से मिलने आया फैन
दरअसल, मेलबर्न के मैदान में दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार बल्लेबाजी कर रही थी. तभी नीले रंग की टी-शर्ट पहने एक फैन मैदान में घुस आया और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब उसे पिच के पास जाने से रोकने से लगे तो उनको चकमा देकर वह सीधा विराट कोहली के पास पहुंचा, इस फैन ने विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखा और टहलने लगा. बाद में फैन ने कोहली को गले लगाया, जबकि सिक्योरिटी गार्ड आकर फिर फैन को पकड़कर मैदान से बाहर ले गए.
स्टीव स्मिथ के शतक से मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का रास्ता लगभग इसी मैच से तय होना है. भारत के लिए इस मैच में जीत काफी जरूरी है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, क्योंकि उनके लिए स्टीव स्मिथ ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ शतक जड़ दिया. स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहली पारी में 400 के पार पहुंच चुका है. अब टीम इंडिया को अगर मेलबर्न के मैच में वापसी करनी है तो उनके बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी.
ये भी पढ़ें :-