IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं. सबसे पहले तो जहां सैम कोंस्टास के साथ उनका पंगा हो गया. इसके बाद सिराज और मार्नस लाबुशेन के बीच जब तकरार देखने को मिली तो DSP सिराज को भी कोहली बड़ी सलाह देते नजर आए. इस घटना का विडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया और कोहली की आवाज स्टम्प माइक में कैद हुई.
ADVERTISEMENT
सिराज को मिली विराट से सलाह
दरअसल, सैम कोंस्टास जब 60 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करने आए. लाबुशेन जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रीज पर टिकने का प्रयास कर रहे थे. तभी सिराज और लाबुशेन के बीच कहा सुनी हुई. इस पर पीछे से विराट कोहली कहते नजर आए कि हंस कर इनसे बात नहीं करना है. कोहली ने सिराज को ये सलाह दी. जबकि इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर रवीन्द्र जडेजा से कहते नजर आए कि जड्डू बाउंस भी हो रहा है और टर्न भी मिल रहा है. कोहली और रोहित का यही विडियो सामने आया है.
सैम और ख्वाजा ने दिलाई मजबूत शुरुआत
वहीं मैच कि बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टास ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया पर इतिहास रच दिया. सैम अब जसप्रीत बुमराह के सामने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में दो छक्के जड़ने वाले जोस बटलर के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं सैम की पारी से ओपनिंग में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों की मजबूत शुरुआत मिली. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक दो विकेट और 165 रन बना लिए थे. सैम के अलावा उस्मान ख्वाजा ने भी 121 गेंदों में छह चौके से 57 रन बनाए.
ये भी पढ़ें :-