Jasprit Bumrah- Virat helped Harshit: टीम इंडिया के स्टार पेसर हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह और स्टार बैटर विराट कोहली को अपने प्रदर्शन के लिए क्रेडिट दिया है. पर्थ टेस्ट में राणा ने डेब्यू किया और 3 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. 22 साल के गेंदबाज ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ डेब्यू किया. राणा ने अपने स्पेल में कुल 48 रन दिए. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन राणा ने कहा कि विराट कोहली और बुमराह की बदौलत मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा ऊपर गया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया. इसके अलावा उन्होंने दो और बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस दौरान सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी लाइन लेंथ को लेकर उन्हें गाइड किया और जब जरूरत पड़ी तो आगे आए.
विराट और बुमराह ने मेरी काफी मदद की
राणा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि, जस्सी भाई मुझे लगातार गाइड कर रहे थे. वहीं विराट भी टिप्स दे रहे थे. इससे मुझे काफी ज्यादा मदद मिली. जस्सी भाई और विराट भाई जब भी आ रहे थे, मुझे बॉलिंग टिप्स दे रहे थे. वो मुझे ये बता रहे थे कि गेंद कहां डालनी है. ऐसे में मुझे इससे काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिला.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. 150 रन पर आउट होने वाली टीम इंडिया ने कंगारुओं को 104 रन पर ढेर कर दिया. बुमराह ने कप्तान के तौर पर तगड़ी गेंदबाजी की और 30 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. इसके अलावा राणा ने तीन और मोह्मद सिराज ने दो विकेट लिए.
मैच की बात करें तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. दोनों के बीच 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. दिन खत्म होने तक जायसवाल 193 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल 153 गेंदों पर 62 रन पर हैं. जायसवाल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं राहुल ने 4 चौके लगाए हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 218 रन आगे है.
ये भी पढ़ें: