IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में विराट कोहली और बुमराह ने इस तरह की हर्षित राणा की मदद, गेंदबाज ने खुद किया खुलासा, कहा- दोनों ने...

Jasprit Bumrah- Virat helped Harshit: जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली ने हर्षित राणा की मदद की. दोनों ने मैच के दौरान गेंदबाज को लाइन लेंथ की टिप्स दी.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद हर्षित राणा को गले लगाते विराट कोहली और केएल राहुल

विकेट लेने के बाद हर्षित राणा को गले लगाते विराट कोहली और केएल राहुल

Highlights:

Harshit Rana: हर्षित राणा ने पहली पारी में कुल 3 विकेट लिए

BGT: टीम इंडिया 218 रन से आगे है

IND vs AUS: भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं

Jasprit Bumrah- Virat helped Harshit:  टीम इंडिया के स्टार पेसर हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह और स्टार बैटर विराट कोहली को अपने प्रदर्शन के लिए क्रेडिट दिया है. पर्थ टेस्ट में राणा ने डेब्यू किया और 3 विकेट लेकर धमाल मचा दिया.  22 साल के गेंदबाज ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ डेब्यू किया. राणा ने अपने स्पेल में कुल 48 रन दिए. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन राणा ने कहा कि विराट कोहली और बुमराह की बदौलत मेरा आत्मविश्वास और ज्यादा ऊपर गया.  

बता दें कि हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को अपना पहला इंटरनेशनल शिकार बनाया. इसके अलावा उन्होंने दो और बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस दौरान सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी लाइन लेंथ  को लेकर उन्हें गाइड किया और जब जरूरत पड़ी तो आगे आए. 

विराट और बुमराह ने मेरी काफी मदद की

राणा ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि, जस्सी भाई मुझे लगातार गाइड कर रहे थे. वहीं विराट भी टिप्स दे रहे थे. इससे मुझे काफी ज्यादा मदद मिली. जस्सी भाई और विराट भाई जब भी आ रहे थे, मुझे बॉलिंग टिप्स दे रहे थे. वो मुझे ये बता रहे थे कि गेंद कहां डालनी है. ऐसे में मुझे इससे काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिला. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. 150 रन पर आउट होने वाली टीम इंडिया ने कंगारुओं को 104 रन पर ढेर कर दिया. बुमराह ने कप्तान के तौर पर तगड़ी गेंदबाजी की और 30 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. इसके अलावा राणा ने तीन और मोह्मद सिराज ने दो विकेट लिए. 

मैच की बात करें तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. दोनों के बीच 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. दिन खत्म होने तक जायसवाल 193 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं केएल राहुल 153 गेंदों पर 62 रन पर हैं. जायसवाल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं राहुल ने 4 चौके लगाए हैं. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 218 रन आगे है.

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस वजह से करता है कोहली और भारतीय खिलाड़ियों का गुणगान, टीम इंडिया के दौरे का यह सच कर देगा हैरान!'

Border- Gavaskar Trophy: विराट कोहली ने जायसवाल और केएल राहुल को किया सैल्यूट, बल्ले पर हाथ रख...वायरल VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share