IND vs AUS : सिर्फ 8 गेंद में बुमराह ने सैम कोंस्टस से छक्कों का लिया बदला, मेलबर्न में सैम का उखाड़ा मिडिल स्टंप और चिढ़ाकर भेजा पवेलियन, देखें VIDEO

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में सिक्स खाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सैम कोंस्टस से लिया बदला और उनकी अपनी आठवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड करके भेजा पवेलियन.

Profile

Shubham Pandey

जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस

जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस

Highlights:

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह का कहर

IND vs AUS : सैम से बुमराह ने लिया बदला

IND vs AUS : बुमराह ने सैम को किया क्लीन बोल्ड

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में चौथा टेस्ट मैच जारी है. इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टस ने बड़ी आसानी से जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सिक्स लगाया. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में ऐसा तीन साल बाद हुआ, जब किसी बल्लेबाज ने उनकी गेंद पर सिक्स लगाया. बुमराह के सामने बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के चलते सैम कोंस्टस हीरो बन गए थे. लेकिन बुमराह ने अब मेलबर्न के मैदान में अपना बदला लिया और दूसरी पारी में सैम को सिर्फ आठ गेंद में क्लीन बोल्ड करके न सिर्फ पवेलियन की राह दिखाई. बल्कि उनको चिढ़ाया भी. 

बुमराह के सामने पहली पारी में लगाया था सिक्स 


दरअसल, पहली पारी में जसप्रीत बुमराह के सामने अटैकिंग बल्लेबाजी करके सैम कोंस्टस काफी खुश नजर आ रहे थे. मैदान में जोश बढ़ाने के लिए कई बार वह फैंस से शोर मचाने को कह रहे थे. इस दौरान वह दोनों हाथ ऊपर उठाकर फैंस से शोर मचाने और जोश बढ़ाने को उकसाते नजर आए. बुमराह के सामने सैम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये तो इस बार उनके कहर से नहीं बच सके. 

सैम कोंस्टस ने बुमराह से लिया बदला  


सैम कोंस्टस दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह की सात गेंदों का सामना कर चुके थे. लेकिन उनकी आठवीं गेंद सैम के समझ नहीं आई. बुमराह की अंदर आती गेंद पर सैम चकमा खा गए और उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया. इस तरह सैम 18 गेंद में एक चौके से आठ रन बनाकर चलते बने. जबकि बुमराह ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर फैंस से शोर मचाने वाला रिएक्शन दिया. जिसे शान्ति से देखकर सैम पवेलियन चले गए. इसी घटना का विडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

 

नीतीश रेड्डी ने जड़ा शतक 


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीतीश रेड्डी के शतक से भारत ने पहले खेलते हुए 369 रन बनाए. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 105 रन आगे रही. दूसरी पारी में उसने खबर लिखे जाने तक दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें: 

वाशिंगटन सुंदर को क्यों टेस्ट टीम में कर देना चाहिए परमानेंट, इन तीन वजहों पर हर कोई लगा देगा मुहर

ऋषभ पंत का शॉट सही था या गलत, किसी ने कहा बेवकूफी भरा तो किसी ने किया सपोर्ट, पढ़ें इन 5 दिग्गज क्रिकेटरों के बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share