IND vs AUS: क्या टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट की तैयारी में गड़बड़ कर दी? मैच से पहले खुल गया बड़ा राज

भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट से पहले जो प्रैक्टिस पिचेज दी गईं उनको लेकर सवाल खड़े हुए. बताया गया कि भारतीय खिलाड़ियों को व्हाइट गेंद क्रिकेट के हिसाब से प्रैक्टिस पिच मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अभी 1-1 से बराबर हैं.

भारतीय टीम ने 20 दिसंबर से ही मेलबर्न टेस्ट के लिए प्रैक्टिस शुरू की.

रोहित शर्मा, केएल राहुल और आकाश दीप को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी.

भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट से पहले जो प्रैक्टिस पिचेज दी गईं उनको लेकर सवाल खड़े हुए. बताया गया कि भारतीय खिलाड़ियों को व्हाइट गेंद क्रिकेट के हिसाब से प्रैक्टिस पिच मिली. इन पर उतना उछाल नहीं था जितना मेलबर्न टेस्ट की पिच में हो सकता है. लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के चीफ क्यूरेटर मैट पेज ने इस बारे में बताया कि टीम इंडिया को जो प्रैक्टिस पिचेज मिली वह सालों पुराने प्रॉटोकॉल का हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि टेस्ट से तीन दिन पहले ही ताजा पिच मिलती है. इससे पहले अगर कोई टीम प्रैक्टिस करना चाहती है तब जो पहले से उपलब्ध हैं वहीं पिचेज दी जाती हैं. 

भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के दौरान चोटों का सामना करना पड़ा. कप्तान रोहित शर्मा, आकाश दीप और केएल राहुल को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी. रोहित को तो इस वजह से अभ्यास छोड़ना पड़ा और आइस पैक लगाना पड़ा. आकाश दीप ने पत्रकारों से बात करते हुए पिचेज के बारे में कहा था, 'हमें नेट्स में बार-बार चोट लग रही है. मुझे लगता है कि यह विकेट सफेद गेंद क्रिकेट के लिए है जिसकी वजह से गेंद कई बार नीचे रह जा रही है. लेकिन ट्रेनिंग में इस तरह की चोटें सामान्य बात है.'

मेलबर्न के पिच क्यूरेटर ने क्या कहा

 

मेलबर्न के क्यूरेटर पेज ने बताया कि मामला ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, 'हम लोग तीन दिन पहले टेस्ट मैच पिच बनाते हैं. अगर टीमें उससे पहले आती हैं और ट्रेनिंग करती हैं तब उन्हें वही पिच मिलती हैं जो उपलब्ध होती हैं. आज हम ताजा पिच पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. अगर भारत सोमवार (23 दिसंबर) को आता तो उन्हें भी ताजा पिच मिलती है. हमारी यह प्रक्रिया है- तीन दिन पहले.' 

भारत ने ताजा पिचेज पर एक दिन ही किया अभ्यास

 

भारतीय टीम ने 21 दिसंबर से मेलबर्न टेस्ट के लिए अभ्यास करना शुरू कर दिया. इसके बाद 23 दिसंबर को उसने आराम किया और 25 दिसंबर को भी खिलाड़ी रेस्ट पर ही रहे. इससे भारतीय टीम केवल एक ही दिन ताजा पिचेज पर अभ्यास कर सकी. इससे उलट ऑस्ट्रेलिया ने 23 दिसंबर से ही अभ्यास शुरू किया तो उसके खिलाड़ियों ने नई पिचेज पर ही ट्रेनिंग की है. ये पिचेज बहुत हद तक मेलबर्न ग्राउंड की मूल पिच से मेल खाती है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share