Mohammed Shami, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान में जारी है. इस बीच टीम इंडिया से पिछले एक साल से अधिक समय से दूर चलने वाले मोहम्मद शमी को लेकर फिर से बड़ी अपडेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी की किट जहां ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, लेकिन उनका जाना अभी तक तय नहीं हुआ है. इस बीच शमी को जहां टीम इंडिया में तो एंट्री नहीं मिली लेकिन बंगाल के लिए लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में उनका नाम जरूर शामिल हो गया है. जिससे शमी रणजी और सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद अब विजय हजारे टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
शमी को इस टीम में मिली जगह
दरअसल, सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद अब विजय हजारे टूर्नामेंट खेला जाना है. 50 -50 ओवरों के इस टूर्नामेंट के लिए बंगाल ने अपनी टीम का ऐलान किया तो उसमें शमी का नाम भी नजर आया. शमी के साथ अन्य तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम भी शामिल है. शमी अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और उन्होंने वनडे टूर्नामेंट के लिए हामी भर दी है. बंगाल की टीम अब 21 दिसंबर को दिल्ली के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए हैदराबाद के मैदान में नजर आएगी. इसके लिए वह जल्द ही हैदराबाद की उड़ान भरेगी.
साल 2023 से बाहर चल रहे हैं शमी
वहीं शमी की बात करें तो साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके हैं. शमी ने इस साल फरवरी माह में एंकल की सर्जरी करवाई थी और उसके बाद काफी दिनों तक रिहैब में रहे. शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए एक रणजी ट्रॉफी मैच खेला और उसके बाद सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. अब शमी अपने राज्य की टीम के लिए लिस्ट-ए टूर्नामेंट खेलते नजर आएंगे. जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शमी 26 दिसंबर से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया से भी जुड़ सकते हैं. अब देखना होगा कि शमी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS: 'टूटा है गाबा का घमंड' कहने वाला दिग्गज अब कहां है? क्यों इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं कर रहा कमेंट्री
- CHAMPIONS TROPHY: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर, पाकिस्तान और दुबई में होगा टूर्नामेंट