IND vs AUS: ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि RCB का पूर्व बैटर करेगा शुभमन गिल को रिप्लेस, रिपोर्ट में हो गया सबकुछ साफ

शुभमन गिल अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में गिल की जगह अब देवदत्त पडिक्कल को टीम के भीतर शामिल किया जा सकता है.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

सरफराज खान के साथ मैदान से बाहर जाते शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं

गिल को देवदत्त पडिक्कल रिप्लसे कर सकते हैं

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन इस बीच बुरी खबर ये है कि टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को फील्डिंग में चोट लग गई और उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया. ऐसे में गिल पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. 22 नवंबर से शुरू होने वाली पर्थ टेस्ट में गिल को अब कौन रिप्लेस करेगा इसको लेकर अलग अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं. 

आरसीबी का पूर्व बैटर कर सकता है गिल को रिप्लेस

बीसीसीआई के सूत्र ने 16 नवंबर को इंडियन एक्सप्रेस को कंफर्म किया था कि फील्डिंग के दौरान गिल के अंगूठे में चोट लगी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेज दिया गया. बाद में पता चला कि उन्हें हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ है. ऐसे में वो चोट के चलते पहला टेस्ट मिस करेंगे और दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. गिल का पहले टेस्ट में न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है. इस बीच स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल गिल को रिप्लेस करने की सूची में सबसे आगे हैं. 

पडिक्कल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं. इंडिया और इंडिया ए के बीच ये मुकाबला चल रहा है. इस बीच इंडिया ए टीम को सोमवार को भारत लौटना है और कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल को वहीं ऑस्ट्रेलिया में रुकने के लिए कहा गया है. बता दें कि गिल के अलावा राहुल को भी प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी लेकिन अब वो ठीक है और नेट्स में अभ्यास भी कर रहे हैं.

रोहित को लेकर अब तक नहीं हुई है तस्वीर साफ

हालांकि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं फिलहाल अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. भारतीय कप्तान पिता बने हैं और ये कहा जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया जा भी सकते हैं और नहीं भी. लेकिन एक- दो दिन के भीतर सबकुछ साफ हो जाएगा. लेकिन अगर रोहित पहला टेस्ट मिस करते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी जा सकती है. भातीय टीम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर इसलिए भी दबाव है क्योंकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. 
 

ये भी पढ़ें:

'विराट कोहली इमोशनल हैं, उन्हें छोड़ना मत', ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड के बयान ने भारतीय फैंस को किया नाराज, कहा- अगर वो एक- दो...

KKR ने श्रेयस अय्यर को 4.4 करोड़ में टीम में किया शामिल तो सबसे तूफानी गेंदबाज को मिले 8.4 करोड़, IPL मेगा नीलामी से पहले जानें ये क्या हुआ

BGT से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने वाले खिलाड़ी की हुई वापसी, पढ़ें पूरी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share