IND vs AUS, Rishabh Pant : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया की स्थिति अब नाजुक हो चली है. टीम इंडिया के बल्लेबाज अपना विकेट लगातार गंवा रहे हैं. जिसमें सबसे पहले रोहित शर्मा फिर यशस्वी जायसवाल रन आउट हुए तो उसके बाद ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके से सुनील गावस्कर काफी नाराज हुए. ऋषभ पंत ने स्कॉट बोलैंड के सामने एक नहीं बल्कि दो बार रैम्प शॉट लगाने का प्रयास किया और दूसरी बार मैदान में गिरते हुए वह आसान सा कैच देकर चलते बने. इस पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर का गुस्सा फूटा और उन्होंने पंत को जमकर सुना डाला.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत कैसे बने शिकार ?
दरअसल, मेलबर्न के मैदान में दूसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया के 164 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद तीसरे दिन ऋषभ पंत और रवीन्द्र जडेजा तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे. तभी पारी के 56वें ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए. बोलैंड के सामने उनके ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने विकेट के पीछे रैम्प शॉट खेलना चाह. लेकिन गेंद मिस कर गए और वो सीधा उनके पेट में जाकर लगी. जिससे पंत गिरे और फिर उठकर अगली बॉल का सामना करने के लिए तैयार हो गए. तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत फिर नहीं माने और उन्होंने वही शॉट लगाना चाहा, लेकिन इस बार गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और सीधा फील्डर नाथन लॉयन के हाथों में चली गई. जिससे पंत 37 गेंद में तीन चौके से 28 रन बनाकर चलते बने.
ऋषभ पंत पर बरसे गावस्कर
इस तरह ऋषभ पंत के अपना विकेट फेंकने पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर आग बबूला हो गए और उन्होंने एबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
मूर्ख, मूर्ख और मूर्ख! आपके लिए दो फील्डर हैं और फिर भी आपने ऐसा शॉट खेल दिया. जब आपने पिछला शॉट मिस कर दिया था फिर भी आप देखिये कि कहां फंस गए. ये आप अपना विकेट फेंक कर गए हैं. आप नहीं कह सकते हैं कि ये आपका नैचुरल गेम है, ये आपका नैचुरल गेम नहीं है. ये एक बेवकूफी भरा शॉट है और ये आपकी टीम को बुरी तरह से निराश करता है. आपको कंडीशन को भी समझना होगा. उसे उस (टीम इंडिया) ड्रेसिंग रूम में नहीं बल्कि दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 140 रनों से पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन की समाप्ति तक सात विकेट पर 244 रन बना लिए थे. उनके लिए क्रीज पर नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर टिके हुए थे.
ये भी पढ़ें