भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल अपनी अनियमित फॉर्म के कारण एक जैसी स्थिति में है, मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि इन तीनों में से किसी पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा, क्योंकि इससे स्थिति और मुश्किल हो जाएगी. जायसवाल ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 161 रन पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला नहीं चल पाया. जबकि गिल और पंत अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए.
ADVERTISEMENT
रोहित ने इन तीनों बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
गिल, जायसवाल और पंत जैसे खिलाड़ी एक ही नाव पर सवार हैं.वे जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं.हमें चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहिए.जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं.वो पहले ही दिखा चुके हैं कि वो क्या करने में सक्षम हैं.वो बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और जब आपके पास उनके जैसा खिलाड़ी हो तो आप उनकी मानसिकता में बहुत अधिक छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे.
भारतीय कप्तान रोहित ने आगे कहा-
जायसवाल को जितना संभव हो उतना फ्री होकर खेलने दें और उनकी बल्लेबाजी को लेकर बहुत अधिक विचार करके उन पर एक्स्ट्रा बोझ नहीं बनने दें.वह किसी अन्य की तुलना में अपनी बल्लेबाजी के बारे में बेहतर समझ रखते हैं और वो अभी तक इसी तरह से क्रिकेट खेले हैं.
रोहित गिल की फॉर्म को लेकर भी टेंशन में नहीं हैं और उन्हें उन पर पूरा भरोसा है. कप्तान का कहना है-
जहां तक गिल की बात है तो हम सभी जानते हैं कि वो कितने कुशल खिलाड़ी है.ये उनके कौशल पर भरोसा करने से जुड़ा हुआ है. जायसवाल की तरह हम उनके लिए भी चीजों को मुश्किल नहीं बनाना चाहते. वो अपनी बल्लेबाजी को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. गिल जानते हैं कि बड़े स्कोर कैसे बनाए जाते हैं और वो पहले भी ऐसा कर चुके हैं. उन्हें केवल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है;
रोहित ने इस बात को भी सिर से खारिज कर दिया कि पंत पर 2021 के अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराने का दबाव है. उन्होंने कहा-
पंत पर किसी तरह का दबाव नहीं है.उन्होंने यहां अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं. भारत में वो अच्छी फॉर्म में थे.हमें दो या तीन टेस्ट मैच के आधार पर आकलन नहीं करना चाहिए.वो जानते है कि उन्हें क्या करना है.
रोहित ने इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा-
पंत पर किसी तरह का दबाव नहीं है.उन्होंने यहां अभी तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं. भारत में वो अच्छी फॉर्म में थे.हमें दो या तीन टेस्ट मैच के आधार पर आकलन नहीं करना चाहिए.वो जानते है कि उन्हें क्या करना है.
ये भी पढ़ें: