IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत काफी खराब चल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारत के 22 रन के स्कोर तक ही तीन विकेट गिर चुके थे. जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन काफी बढ़ चुकी होगी. रोहित ने इस बीच गाबा टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज आकशदीप को झाड़ लगाई और उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने आकाशदीप को क्यों झाड़ा ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन गाबा के मैदान में ट्रेविस हेड ने 152 रन की पारी खेली. जबकि स्टीव स्मिथ ने भी 101 रन बनाए. इसके बाद तीसरे दिन आकाशदीप जब गेंदबाजी कर रहे थे तो एक बॉल उनके हाथ से छूट गई और पिच से काफी बाहर गई. जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कूद कर पीछे जाने से बचाया. आकाशदीप की इस गेंद को देखकर रोहित शर्मा ने उनसे कहा कि अबे सिर में कुछ है क्या? रोहित की यही आवाज स्टंप माइक के जरिए सामने आई.
संकट में फंसी टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने जहां गाबा के मैदान में चाह विकेट हासिल किए. वहीं आकाशदीप 29.5 ओवर के अपने लंबे स्पेल में सिर्फ नाथन लॉयन को हो आउट कर सके. बुमराह के अआवा भारत का कोई गेंदबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और अब टीम इंडिया मैच में काफी पीछे हो चुकी है. भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (4), शुभमन गिल (1) और विराट कोहली (3) सस्ते में पवेलियन जा चुके थे.
ये भी पढ़ें:-
ADVERTISEMENT










