IND vs AUS, Rohit Sharma : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम से जहां 19 साल के सैम कोंस्टास डेब्यू करते नजर आए. वहीं टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला और शुभमन गिल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद के बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी बड़ा खुलासा कर दिया.
ADVERTISEMENT
पर्थ टेस्ट नहीं खेल सके थे रोहित शर्मा
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई दौरे से ठीक पहले दूसरी बार पिता बनने के चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. इस मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर ओपनिंग में 200 रनों की साझेदारी निभाई. जिसके बाद रोहित शर्मा जब एडिलेड टेस्ट मैच के लिए वापस आए तो उन्होंने खुद को ओपनिंग से दूर रखा और करीब पांच साल बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आए. जबकि उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करते रहे.
रोहित शर्मा ने दी बड़ी अपडेट
अब एडिलेड में हार और गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फिर से ओपनिंग करने को लेकर कहा कि हां, मैं इस मैच में फिर से टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाला हूं. जबकि शुभमन गिल टीम इंडिया से बाहर हैं और उनकी जगह वशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है.
टीम इंडिया का ऐसा होगा टॉप ऑर्डर
रोहित शर्मा के बयान से साफ़ है कि वह मेलबर्न के मैदान में यशस्वी जायसवाल के साथ फिर से ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि नम्बर तीन पर शुभमन गिल की जगह केएल राहुल खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं नम्बर चार पर विराट कोहली की जगह स्थिर बनी हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा की रोहित शर्मा ओपनिंग में वापस आकर अपनी फॉर्म पाते हैं या नहीं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हरानी है तो रोहित और कोहली का बल्ला चलना भारत के लिए बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-