IND vs AUS, Video : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन खिलाड़ियों के बीच काफी टशन देखने को मिली. विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टास के बीच जहां कंधा मारने को लेकर विवाद हुआ. वहीं इसके बाद सिराज ने मार्नस लाबुशेन के सामने फिर से वही टोटका किया. जिसे उन्होंने गाबा टेस्ट मैच के दौरान किया था. लेकिन इस बार लाबुशेन खड़े होकर देखते रहे और बाद में सिराज के टोटके का शिकार उस्मान ख्वाजा बन गए. इस घटना का विडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
सिराज ने लाबुशेन को बताकर किया टोटका
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा जब बेहतरीन बल्लेबाजी से साझेदारी को आगे बढ़ा रहे थे. तभी पारी के 43वें ओवर में दो गेंद फेंकने के बाद सिराज ने विकेट की बेल्स को बदलने वाला टोटका अपनाया. इसके बाद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को चेतावनी देते हुए कहा कि मार्नस देखो इसे. सिराज ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि पिछली बार गाबा टेस्ट मैच के दौरान सिराज ने जब बेल्स बदली थी तो उसके बाद लाबुशेन ने फिर से बेल्स बदलकर वापस उसी स्थान पर रखी दी थी. यही कारण था कि सिराज ने इस बार उनको बताकर टोटका किया.
ख्वाजा बने टोटके का शिकार
मार्नस लाबुशेन ने हालांकि इस बार सिराज के टोटके पर रिएक्ट नहीं किया तो इसके बाद पारी के 45वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का शिकार किया व भारत को दूसरी सफलता मिली. ख्वाजा सिराज के टोटके के बाद 121 गेंदों में छह चौके से 57 रन बनाकर चलते बने और दूसरे विकेट के लिए ख्वाजा व लाबुशेन के बीच 65 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक लाबुशेन 67 और स्मिथ 33 रन बनाकर खेल रहे थे. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 223 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें :-