टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हैरतअंगेज खुलासा, रिजर्व भारतीय खिलाड़ी की पत्नी ने अपने चैनल के लिए बनाए वीडियो, BCCI उठाएगा कठोर कदम!

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. यह 10 साल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से पहली बार टेस्ट हार रही. इससे टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम

Highlights:

बीसीसीआई ने पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हार पर रिव्यू मीटिंग की थी.

भारतीय बोर्ड खिलाड़़ियों के साथ विदेशी दौरों पर पत्नी के साथ रहने के समय को कम कर सकता है.

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और कोचेज के साथ टीम बस में उनके मैनेजर के सफर पर लगाम लगाने पर भी विचार किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. टीम के साथ गए एक ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी की पत्नी ने अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाए. इसमें दम्पती के साथ में सफर करने की फुटेज के साथ ही टीम इंडिया की फुटेज भी शामिल रही. इन फुटेज में पर्दे के पीछे के हिस्से मौजूद थे. यह घटना सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड बड़ा कदम उठा सकता है. वह अब विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों के रहने के समय को सीमित कर सकता है. बताया जा रहा है कि अब 45 दिन का दौरा होने पर केवल 14 दिन ही पत्नी साथ रह पाएंगी. अगर 45 दिन से कम समय का दौरा रहता है तब एक सप्ताह ही पत्नी खिलाड़ी के साथ रह सकेगी. बीसीसीआई की पिछले दिनों हुई रिव्यू मीटिंग में यह फैसला लिया गया. अभी इसे लागू नहीं किया गया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों और कोचेज के साथ टीम बस में उनके मैनेजर के सफर पर लगाम लगाने पर भी विचार किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक कोचिंग स्टाफ के एक सीनियर सदस्य के साथ उनका मैनेजर बस में सवार था. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘निजी मैनेजर के टीम बस में यात्रा करने से भ्रष्टाचार निरोधी इकाई के सदस्यों के कान भी खड़े हो जाते हैं. इस पर भविष्य में लगाम कसी जाएगी. जहां तक विदेशी दौरों में पत्नियों की उपस्थिति की बात है तो बैठक में इस पर चर्चा की गई और इस बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों और कोचों को टीम बस से ही यात्रा करनी चाहिए. हमेशा ऐसा होता रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि खिलाड़ी दूसरे वाहनों का भी उपयोग करने लगे हैं.’

टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग में कौन रहा शामिल

 

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था. यह 10 साल में भारत की ऑस्ट्रेलिया से पहली बार टेस्ट हार रही. इससे टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई. इस नतीजे के बाद बोर्ड ने पिछले दिनों मुंबई में रिव्यू मीटिंग की थी. इसमें मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ ही बीसीसीआई के अधिकारी मौजूद रहे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share