जसप्रीत बुमराह बेटे के सामने टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब पर्थ टेस्ट जीतने के बाद हुए इमोशनल, बोले- एक दिन उसे...

जसप्रीत बुमराह का कहना है कि उनका बेटा अभी काफी छोटा है. जब उनका बेटा बड़ा हो जाएगा तो वो उसे भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी सुनाएंगे.

Profile

किरण सिंह

पत्‍नी और बेटे के साथ जसप्रीत बुमराह

पत्‍नी और बेटे के साथ जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह के परिवार के सामने भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत

बेटे को भारत की ऐतिहासिक जीत की कहानी सुनाएंगे बुमराह

जसप्रीत बुमराह अपनी कप्‍तानी में भारत को पर्थ में जीत दिलाने के बाद बेटे को लेकर इमोशनल हो गए. उन्‍होंने जीत के बाद बेटे के लिए दिल छूने वाली बात कही. बुमराह की क‍प्‍तानी में जब टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 295 रन से हराकर पर्थ में इतिहास रचा, उस पल का गवाह उनका बेटा भी बना. बुमराह की पत्‍नी संजना और बेटा अंगद स्‍टेडियम में मौजूद थे. वो भी टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के गवाह बने.  जीत के बाद बुमराह ने कहा कि वो एक दिन अपने बेटे को इस जीत की कहानी सुनाएंगे. उनके पास बहुत सारी कहानी है.  मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बुमराह ने कहा- 

मेरी बेटा और पत्‍नी यहां हैं. ये बहुत भी खास पल है. बेटा अभी काफी छोटा है, मगर वो बड़ा हो रहा है. मेरे पास उसे बताने के लिए बहुत सारी स्‍टोरी है. टी20 वर्ल्‍ड कप जीतना और अब यहां पर्थ में जीत. 

बुमराह ने कहा कि वो अपने बेटे को बताएंगे कि भारत की इस ऐतिहासिक जीत के वक्‍त वो स्‍टेडियम में थे. उन्‍होंने कहा कि वो इस जीत की सारी कहानी बेटे को सुनाएंगे. बुमराह का बेटा अंगद अभी एक साल का है. पिछले साल सितंबर में बुमराह और संजना माता पिता बने थे. 

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बुमराह ने कोहली की भी तारीफ की. उन्‍होंने कहा- 

विराट कोहली को हमारी नहीं बल्कि हमें उनकी जरूरत है. वो जानते हैं कि उनको यहां पर क्या करना है. उन्होंने अपने पूरे जीवन में इस तरह के हालातों में बल्लेबाजी की है. वह बेहतरीन स्पेस में हैं. पहली पारी में उनके सामने अच्छी गेंद पड़ी. लेकिन दूसरी पारी में अनुभव का इस्तेमाल करके बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. 

 

 


ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले विराट कोहली फॉर्म में नहीं थे. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने कोहली पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस स्कोर बना सके थे. मगर ऑस्ट्रेलिया के मैदान में आते ही विराट कोहली ने पर्थ टेस्‍ट की दूसरी पारी में 100 रनों की नाबाद पारी खेली.  

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं', पर्थ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने ये क्या कह दिया ?

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी का कमाल, पर्थ में टूटा गावस्‍कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share