Jasprit Bumrah Injury Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया को तब झटका लगा. जब उनके कप्तान जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर चले गए और फिर वापसी नहीं कर सके. सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह अस्पताल गए और उसके बाद वापस भी लौट आए. लेकिन फिर बाद में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखाई दिए तो अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उनकी चोट पर बड़ी अपडेट देते हुए प्रसिद्ध कृष्णा को झूठा बता दिया है.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह गए थे अस्पताल
दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब जसप्रीत बुमराह अस्पताल गए तो उसके बाद ड्रेसिंग रूम में वापस आ गए थे. इस पर दूसरे दिन की समाप्ति के बाद टीम इंडिया के अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया था कि कप्तान बुमराह को बैक स्पास्म (पीठ में ऐंठन) हुआ और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर निगरानी रखे गए है.
ब्रेट ली ने दी डराने वाली जानकारी
प्रसिद्ध कृष्णा की जानकारी के बाद सभी को उम्मीद थी कि तीसरे दिन जब टीम इंडिया दूसरी पारी में गेंदबाजी करने आएगी तो जसप्रीत बुमराह अपने कहर से मैच जिताना चाहेंगे. लेकिन टीम इंडिया के दूसरी पारी में सिमटने के बाद जसप्रीत बुमराह जब गेंदबाजी करने नहीं आए तो ब्रेट ली ने फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में कहा,
जहां तक मुझे जानकारी मिली है कि उनको बैक स्पास्म नहीं बल्कि साइड स्ट्रेन हुआ है. जिसके चलते वह मैदान से काफी समय तक बाहर रहने वाले हैं.
अब सिडनी में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे बुमराह
ब्रेट ली की इसी जानकारी से टीम इंडिया के फैंस में मायूसी छा गई है. अगर ब्रेट ली की बात सही है तो अब सिडनी टेस्ट मैच में बुमराह का गेंदबाजी करना लगभग नामुमकिन है. क्योंकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए सिर्फ 162 रनों का अलक्ष्य दिया है. ऐसे में बुमराह को अगर मैदान में आना होता तो टीम इंडिया के साथ ही मैदान में आते. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द इस मैच को समाप्त करके जीत हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: