टीम इंडिया ने 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में फ्लॉप रहे. सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी रहे, जिन्होंने इस पूरी सीरीज में लगातार शानदासर प्रदर्शन किया. अपनी गेंदबाजी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया की उम्मीद को बनाए रखा था, मगर सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन उनके बिना भारतीय टीम 162 रन के स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई और छह विकेट से मुकाबला गंवा दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल चोट की वजह से बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी करने नहीं आए. इस सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. हालांकि वो अपनी चोट और हार से काफी निराश हैं. उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद बड़ा बयान दिया. उन्होंने चोट को लेकर कहा-
मैं काफी परेशान व निराश हूं और कभी-कभी अपनी बॉडी का सम्मान भी करना पड़ता है. आप अपनी बॉडी से लड़ नहीं सकते हैं. इस टेस्ट मैच के बेहतरीन विकेट पर गेंदबाजी नहीं कर पाने से काफी परेशान हूं.
पहली पारी में अपने दूसरे स्पेल के दौरान थोड़ी असहजता महसूस हुई. हमारी बातचीत विश्वास के बारे में थी, पहली पारी में दूसरे गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. एक गेंदबाज कम होने के कारण दूसरों को जिम्मेदारी लेनी पड़ी. आज सुबह की बातचीत भी भरोसा और कैरेक्टर दिखाने के बारे थी.
बहुत सारे अगर-मगर. पूरी सीरीज अच्छी तरह लड़ाई की गई थी. आज भी हम खेल में थे. यह एक अच्छी तरह लड़ी गई सीरीज थी.
सिडनी टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा.
ये भी पढ़ें: