जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में 295 रन से बड़ी जीत दिलाई थी, मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्होंने कप्तानी संभाली. टीम इंडिया को रोहित की कप्तानी में एडिलेड और मेलबर्न में का सामना करना पड़ा, जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट डॉ रहा. अपने खराब प्रदर्शन के कारण रोहित सिडनी टेस्ट से हट गए थे और बुमराह ने एक बार फिर कप्तानी संभाली. अपनी कप्तानी में बुमराह टीम को जीत के करीब लेकर भी आ गए थे, मगर चोट के चलते वो ऑस्ट्रेलिया की आखिरी पारी में बॉलिंग के लिए नहीं आए और टीम ने मुकाबला गंवाने के बाद साथ ही सीरीज भी गंवा दी.
ADVERTISEMENT
इस सीरीज में बुमराह ने सबसे जयादा 32 विकेट लिए. उनकी कप्तानी की भी काफी तारीफ हुई, मगर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि बुमराह को टीम इंडिया का अगला कप्तान नहीं बनाना चाहिए और उन्होंने कहा कि इस भूमिका के लिए कोई बल्लेबाज बेहतर होगा.
पंत और राहुल के नाम का सुझाव
पूर्व भारतीय स्टार ने ऋषभ पंत और केएल राहुल के नामों का सुझाव दिया, जो रोहित के पद छोड़ने के बाद टीम के साथ संतुलन बनाए रख सकते हैं. कैफ का कहना है कि इससे बुमराह पर अधिक दबाव पड़ सकता है और इसका असर उनके प्रदर्शन पर पड़ सकता है. उन्होंने यूट्यूब पर कहा-
जसप्रीत बुमराह भविष्य में कप्तानी नहीं संभालेंगे. बुमराह का रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनना सही विचार नहीं है, क्योंकि वह इकलौते गेंदबाज है जो टीम के लिए अपनी जान लगा देता है और बहुत ज़्यादा दबाव लेते हैं और उन्हें बहुत कम या बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिलता. यही कारण है कि वह चोटिल हो रहे हैं. यह पहली बार नहीं था (सिडनी टेस्ट) जब वह चोटिल हुए थे.
मुझे नहीं लगता कि उन्हें कप्तान बनना चाहिए.मैं चाहता हूं कि कोई बल्लेबाज कप्तान बने, चाहे वह ऋषभ पंत हो या केएल राहुल. ऋषभ और केएल ने आईपीएल में कप्तानी की है, इसलिए उनमें से कोई एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
कैफ ने सोशल मीडिया पर लिखा भी कि -
बीसीसीआई को बुमराह को कप्तान नियुक्त करने से पहले दो बार सोचना चाहिए. उन्हें केवल विकेट लेने और फिट रहने पर फोकस करने की जरूरत है. अतिरिक्त लीडरशिप की जिम्मेदारी से, ज्यादा दवाब से चोट का डर है और एक शानदार करियर छोटा हो सकता है. सोने की मुर्गी को मत मारो.
सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन के कारण मैच के बीच ही उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया की आखिरी पारी में बॉलिंग के लिए नहीं उतरे और मेजबान ने 162 रन का टार्गेट चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: