मोहम्‍मद शमी पर बड़ी अपडेट, बॉर्डर गावस्‍कर खेलने की उम्‍मीदों को लगा करारा झटका, बंगाल की टीम से हुए बाहर

मोहम्‍मद शमी ने बीते दिनों करीब एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी.उन्‍होंने घरेलू में तूफानी वापसी की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्‍मद शमी को बंगाल टीम से दिया गया आराम.

विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाला के लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे.

बीते दिनों घुटने में सजून से थे परेशान

टीम इंडिया में वापसी की लगातार कोशिश कर रहे स्टार गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की उम्‍मीदों  को बड़ा झटका लगा है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शनिवार को हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ बंगाल के विजय हजारे टॉफी के शुरुआती मुकाबले में आराम दिया जाएगा. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने इसकी घोषणा की. वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे शमी ने टखने की सर्जरी के बाद लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी.उन्‍होंने करीब एक साल बाद घरेलू क्रिकेट में तूफानी वापसी की. 

शमी सर्जरी के बाद से बेंगलुरु में एनसीए में चोट से उबर रहे थे. उन्होंने बंगाल के लिए शानदार वापसी कर सात विकेट झटके और टीम को इस रणजी ट्रॉफी सत्र में पहली जीत दिलाने में मदद की. उन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ विकेट लिए थे.हालांकि उनके घुटने में सूजन अब भी चिंता का विषय बनी हुई, जो  उन्‍हें  घरेलू टी20 टूर्नामेंट  के दौरान हुई थी. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद

घरेलू क्रिकेट में शमी के प्रदर्शन को देखते हुए उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने की उम्मीद कर जा रही थी.  जहां भारत को दो और टेस्ट मैच खेलने हैं. एडिलेड टेस्‍ट में हार के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शमी को लेकर कहा था कि उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से खुले हैं. उनकी फिटनेस की मॉनिटरिंग की जा रही हैं. सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में उनके घुटनों में कुछ सूजन आ गई थी.रोहित ने कहा था कि वो ऐसी स्थिति नहीं चाहते, जहां शमी मैच के दौरान बाहर हो जाए. हालांकि गाबा टेस्‍ट के बाद जब उनसे शमी को लेकर सवाल किया गया तो वो इससे बचते हुए नजर आए. उन्‍होंने कहा-

मुझे लगता है कि एनसीए से किसी को उनके बारे में बात करनी चाहिए कि वह कहां रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. उन लोगों को ही आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है. मैं पता हूं कि वह घर पर बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनके घुटने को लेकर भी कुछ चिंताएं हैं. हम तब तक कोई जोखिम नहीं लेंगे जब तक कि हम उनकी फिटनेस के बारे में 200 प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हों.  आप नहीं चाहेंगे कि कोई खिलाड़ी आए और मैच के बीच से हट जाए. आपको पता है ही ऐसा होने पर क्या होता है. इसलिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. अगर एनसीए वालों को लगता है कि वह फिट है तो ठीक है. 


विजय हजारे ट्रॉफी में शमी की भागीदारी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी उपलब्धता निर्धारित करने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया तीन दिन नहीं करेगी प्रैक्टिस, Christmas पर ये है रोहित एंड कंपनी का प्‍लान, मेलबर्न टेस्‍ट से पहले सामने आया पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्‍ट के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान, 70 साल के इतिहास में सबसे युवा ओपनर डेब्यू के लिए तैयार

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में इस दिन होगी टक्कर, हाईवोल्‍टेज मैच की तारीख आई सामने!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share