IND vs AUS: रोहित शर्मा की वजह से मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हो रहा सेलेक्शन? दोनों के रिश्ते पर रिपोर्ट में विस्फोटक खुलासा

मोहम्मद शमी नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में चोटिल हुए थे. इसके बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. नवंबर में हालांकि वह बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने लग गए थे.

Profile

SportsTak

मोहम्मद शमी भारत के सीनियर बॉलर हैं.

मोहम्मद शमी भारत के सीनियर बॉलर हैं.

Highlights:

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में चोटिल हुए थे.

मोहम्मद शमी अभी बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा ने दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सवाल उठाए.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड टेस्ट गंवा चुकी है. इस मुकाबले के दौरान भारतीय बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह अकेले ही जूझते नज़र आए. ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने की मांग हो रही है. लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट इसके पक्ष में दिख नहीं रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट के नतीजे के बाद कहा कि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और ऐसी हालत में उन्हें लाकर जोखिम नहीं लेना चाहते. लेकिन एक रिपोर्ट दावा किया गया है कि शमी के ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने की वजह केवल फिटनेस नहीं है. रोहित के साथ उनके रिश्ते सामान्य नहीं बताए जा रहे हैं.

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बेंगलुरु में शमी की फिटनेस पर विस्तार से खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि इस तेज गेंदबाज के घुटने में सूजन है इस वजह से उन्हें नहीं चुना जा रहा है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे शमी नाराज हो गए थे. रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों से पता चला है कि बेंगलुरु में एनसीए में उस समय स्वस्थ हो रहे शमी टेस्ट मैच में दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित से मिले थे. उसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में 34 साल के शमी के शामिल होने को लेकर रोहित की ओर से दिए गए बयान पर दोनों के बीच गर्मागरम बातचीत हुई.

मोहम्मद शमी खेल रहे घरेलू क्रिकेट

 

मोहम्मद शमी नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल में चोटिल हुए थे. इसके बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. नवंबर में हालांकि वह बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने लग गए थे. सबसे पहले वे रणजी ट्रॉफी में खेले जहां पर उन्होंने 42 ओवर बॉलिंग की थी. इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं. यहां आठ मैच खेल चुके हैं. 

रोहित ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर क्या कहा

 

रोहित अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने एडिलेड टेस्ट के बाद शमी से जुड़े सवाल पर कहा,

दरवाजा पूरी तरह खुला है. लेकिन हम सिर्फ उन पर नजर रख रहे हैं क्योंकि सैयद मुश्ताक अली टी20 खेलते समय उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई है जो निश्चित रूप से टेस्ट मैच खेलने के लिए उनकी तैयारी में बाधा बनेगी. हम बहुत सावधान रहना चाहते हैं. हम उसे ऐसी स्थिति में यहां नहीं लाना चाहते कि वह खेले और फिर उसे चोट लग जाए या कुछ और हो जाए. हम उसके बारे में शत प्रतिशत सुनिश्चित होना चाहते हैं. क्योंकि बहुत समय हो गया है जब से उसने (अंतरराष्ट्रीय) क्रिकेट नहीं खेला है. हम उस पर यहां आकर टीम के लिए काम करने का दबाव नहीं डालना चाहते.

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर एनसीए रख रहा नज़र

 

रोहित शर्मा ने कहा कि एनसीए की मेडिकल टीम शमी का ध्यान रखी रही है. उन्होंने कहा, ‘कुछ पेशेवर उसकी निगरानी कर रहे हैं और हम उन लोगों के अनुभव के आधार पर निर्णय लेंगे क्योंकि वे ही हैं जो उसे हर मैच में देख रहे हैं. इसलिए हमें बस सावधान रहना होगा.लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि उसके लिए किसी भी समय आकर खेलने का दरवाजा खुला है.’

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share