गाबा टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से किया बाहर, भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शतक लगाने वाले ओपनर को मिली जगह!

Australia squad for 4th Test: नाथन मैकस्वीनी बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनका बल्‍ला नहीं चल पाया था.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

(बाएं से दाएं) ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और नाथन मैकस्वीनी

Highlights:

नाथन मैकस्वीनी बाक्सिंस डे टेसट से बाहर

India vs Australia Test: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रही है. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैचों में फ्लॉप रहने वाले ओपनर नाथन मैकस्वीनी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह भारत के खिलाफ कैनबरा में खेले गए प्रैक्टिस मैच में शतक ठोकने वाले सैम कोंस्‍टास को टीम में शामिल किया जा सकता है. 

रिपोर्ट के अनुसार गाबा टेस्‍ट की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट में आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्‍लेइंग इलेशन में मैकस्वीनी की जगह को लेकर चयनकर्ताओं के बीच काफी बहस चल रही थी. रिपोर्ट्स की मानें तो  मैकस्वीनी को बॉक्सिंग टेस्‍ट से बाहर किए जाने के बारे में बता दिया गया है. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, मगर 19 साल के सैम कोंस्‍टास मेलबर्न में डेब्‍यू कर सकते हैं.

कोंस्‍टास को मिली खुशखबरी

रिपोर्ट्स की मानें तो कोंस्‍टास को सिडनी थंडर के ट्रेनिंग के बाद एक फ़ोन कॉल आया, जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनके चयन की जानकारी दी गई. कोंस्टास शनिवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ थंडर के लिए खेलेंगे और रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने के लिए मेलबर्न के लिए उड़ान भरेंगे. 

इस युवा बल्‍लेबाज ने इस साल के शुरुआत में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में दो शतक लगाए. इसके बाद भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के लिए शतक लगाया और एससीजी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाए.  इसके बाद उन्होंने बिग बैश में अपने डेब्यू मैच में 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर अपनी दावेदारी मजबूत की. 

इस सीरीज में मैकस्वीनी के प्रदर्शन की बात करें तो पर्थ में दोनों पारियों में 10, 0, एडिलेड टेस्‍ट में 39, 10* और गाबा टेस्‍ट में 9 और चार रन बनाए थे. सीरीज का पहला टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने 295 रन से गंवा दिया था, मगर दूसरे टेस्‍ट को 10 विकेट से जीता. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्‍ट ड्रॉ रहा, जिससे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है.

ये भी पढ़ें: 

IND vs WI: मांधना की कप्तानी पारी तो रिचा की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी से भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 60 रन से रौंदा, राधा के 4 विकेट ने दिलाई सीरीज जीत

Champions Trophy 2025 पर बड़ी खबर, भारत-पाकिस्तान का मैच इस शहर में होगा, पूरे शेड्यूल पर जानें अपडेट, ICC ने कंफर्म किया हाइब्रिड मॉडल

'इसे पचा पाने में समय लग सकता है, मगर मुझे पछतावा... ', संन्‍यास के बाद माता पिता को गले लगाकर इमोशनल हुए आर अश्विन, घर पहुंचते ही बयां दिया दिल का हाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share