टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए गाबा टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है. बारिश के चलते गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया था. इस दौरान जैसे ही फॉलो ऑन का ऐलान हुआ ड्रेसिंग रूम के भीतर विराट कोहली और गौतम गंभीर जश्न मनाने लगे. जश्न मनाने का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इस बीच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस तरह का जश्न मनाना चाहिए क्योंकि इससे टीम का आत्मविश्वास और बढ़ेगा.
ADVERTISEMENT
बता दें कि दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और सीरीज में कौन लीड लेगा इसका फैसला तीसरे टेस्ट में होना था लेकिन पहले दिन से ही बारिश थी जिसके चलते मैच का मजा किरकिरा हो गया. अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को लक्ष्य दिया लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत के पास सिर्फ एक दिन का वक्त था. नतीजा ये रहा कि बारिश के चलते अंपायरों ने मैच को रद्द कर दिया और दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 445 रन ठोक दिए थे. भारत ने जल्दी विकेट गंवाए जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि शायद टीम इंडिया को अंत में फॉलोऑन लेना पड़ेगा. लेकिन तभी आकाश दीप के 30 और जसप्रीत बुमराह के 10 रन की बदौलत भारत ने फॉलोऑन पार कर दिया.
शास्त्री का बयान वायरल
ऐसे में रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रूम में गंभीर और कोहली के जश्न मनाने वाले वीडियो पर अपनी राय दी है. आकाश दीप ने जैसे ही चौका मारा था भारत फॉलोऑन लेने से आगे निकल गया था. इस बीच गंभीर और विराट खुशी से झूम उठे. ऐसे में शास्त्री ने कहा कि, आपको इस तरह का जश्न मनाना चाहिए. आखिरी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 35-36 रन जोड़े थे. इस जश्न से पता चलता है कि ड्रेसिंग रूम को किस चीज की जरूरत थी.
शास्त्री ने आगे कहा कि, मुझे इस तरह का जश्न देख कोविड के समय की याद आती है जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स के मैदान पर इस तरह की साझेदारी की थी. इसने पूरा मैच पलट दिया था. ये साझेदारी शायद 80-90 रन की हुई थी और तभी मैच पलट गया था. अंत में भारत जीत गया. मेरे लिए ये सीरीज इसी तरह की लग रही है.
ये भी पढ़ें: