IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाज अभी तक रंग में नजर नहीं आए हैं. पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक ठोका. लेकिन इसके अलावा बाकी दो टेस्ट मैचों में कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे टीम इंडिया को एडिलेड में 10 विकेट से बड़ी हार मिली. अब मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत को गावस्कर ने दी बड़ी सलाह
ऋषभ पंत की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में वह एक भी बार फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं कर सके हैं. सबसे अधिक 37 रन की ही पारी उनके बल्ले से आई है. ऐसे में पंत को लेकर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
मेरे ख्याल से ऋषभ पंत को बाकी सबकी तरह पहले आधे घंटे का सम्मान करना होगा और पिच में टिकना होगा. जब वह बैटिंग में आता है तो उसे गेम को इज्जत देनी होगी. फिर चाहे कंडीशन कैसी भी हो. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 525 रन हो तब भी उनको संभलकर पारी कि शुरुआत करनी चाहिए.
गावस्कर ने आगे कहा,
पैट कमिंस और यहां तक कि (जोश) हेजलवुड गेंद को एंगल से क्रॉस लेकर आते हैं. जिससे उन्हें परेशानी होती है. इस तरह बोलैंड भी उसी एरिया में गेंदबाज करते हैं तो वह भी समस्या उत्पन्न कर सकते हैं.
1-1 से बराबरी पर सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों कि टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया नेपर्थ में दमदार जीत से आगाज किया था. इसके बाद एडिलेड टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हार मिली. जबकि बारिश के चलते गाबा टेस्ट मैच बराबरी पर समाप्त हुआ था. अब जो भी टीम मेलबर्न के मैदान में जीत हासिल करेगी वो पांच मैचों की सीरीज को हारने से बच जायेगी. मेलबर्न के बाद आखिरी मुकाबला अगले साला की शुरुआत में सिडनी के मैदान में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Champions Trophy Schedule : फाइनल लाहौर में होगा या दुबई में? जानिए कब लगेगी इस बात पर मुहर