Rishabh Pant : सिडनी के मैदान में विराट कोहली के जहां पहली गेंद पर आउट होने पर हंगामा खड़ा हुआ. वहीं इसके बाद ऋषभ पंत जब डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी मिचेल स्टार्क ने तेज रफ्तार गेंदों से उन पर अटैक किया. जिससे पहले पंत का हाथ जख्मी हुआ और फिर उनके हेलमेट में तेज गेंद लगी. लेकिन पंत ने भी मैदान नहीं छोड़ा और ब्यू वेबस्टर की गेंद पर इतना लंबा सिक्स लगाया कि ग्राउंड स्टाफ को गेंद लाने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा. इसी घटना का वीडियो अब सामने आया है.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत को स्टार्क ने किया चोटिल
दरअसल, टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 35वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मिचेल स्टार्क ने पंत के सामने तेज बाउंसर फेंकी. इसको पंत भांप नहीं सके और गेंद सीधा जाकर उनके बाइसेप्स में लगी. गेंद इस दौरान पंत के हाथ में छप गई और वहां पर चोट का काला निशान पड़ गया. इस पर टीम इंडिया के फिजियो मैदान में भागते हुए आए और उनका उपचार किया गया.
पंत के हेलमेट पर लगी गेंद
हालांकि पंत को लगने वाली चोट का सिलसिला यहीं नहीं थमा. अगले ओवर में जब स्टार्क फिर से गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने ऋषभ पंत के हेलमेट पर तेज गेंद मारी. ये गेंद पंत के हेलमेट के ग्रिल पर लगी और वह बाल-बाल बच गए. लेकिन पंत इन दोनों चोट के बाद मैदान में डटे रहे और फिर ब्यू वेबस्टर से बदला लिया.
ऋषभ पंत ने वेबस्टर से लिया बदला
स्टार्क की गेंद तेज से दो बार लगने के बाद ऋषभ पंत ने सिडनी के मैदान में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर की गेंद पर सामने की दिशा में लंबा छक्का लगाया. इस पर गेंद साइड स्क्रीन के पास जाकर गिरी और उसे निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड स्टाफ को मैदान में सीढ़ी का इस्तेमाल करना पड़ा. लेकिन पंत सिडनी के मैदान में ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके और 98 गेंद में तीन चौके व एक छक्के से 40 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बन गए. जिससे भारत के खबर लिखे जाने तक 120 रन पर 6 विकेट गिर चुके थे.
ये भी पढ़ें :-