Rohit Sharma, IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के मैनजेमेंट ने एक बड़ा फैसला किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रहा और उनकी जगह अंतिम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी तो उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा को ड्रॉप नहीं बल्कि उन्होंने खुद को रेस्ट दिया है. जिसके चलते उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया. अब रोहित शर्मा के यही रेस्ट वाले मामले पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क टेलर भड़क उठे और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
रोहित शर्मा पर भड़के मार्क टेलर
37 साल के हो चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किया गया तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मार्क टेलर ने ट्रिपल एम क्रिकेट से बातचीत में कहा,
ईमानदारी से कहूं तो ये एक बार फिर मुद्दे से भटकने जैसा है. असली बात तो ये है कि किसी देश का कप्तान अंतिम टेस्ट मैच या फिर किसी सीरीज का अंतिम निर्णायक टेस्ट मैच नहीं खेल रहा है. उसे टीम से बाहर कर दिया गया है और मुझे नहीं पता कि वे क्यों नहीं कहते कि उसे टीम से बाहर निकाला गया है. इसका मतलब ये नहीं है कि उसे हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है, इसका मतलब है कि वह इस मैच को मिस कर रहा है क्योंकि वह फॉर्म में नहीं है.
रोहित शर्मा का खराब दौर जारी
वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उनके सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेलने के संकेत एक दिन पहले ही मिल गए थे. जब प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के खेलने वाले सवाल पर डक कर दिया था. गंभीर ने रोहित के सवाल पर कहा था कि प्लेइंग इलेवन का ऐलान होगा उस समय पता चल जाएगा. इसके बाद अभ्यास के दौरान भी रोहित एक्टिव नजर नहीं आए तो उनके नहीं खेलने पर मुहर लग गई थी. रोहित शर्मा पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं और पिछली 15 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी आई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया में पिछले तीन टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 10 रन की ही पारी रोहित खेल सके हैं. यही कारण है की उन्होंने खुद को बाहर कर लिया है.
ये भी पढ़ें :-