Virat Kohli Out : सिडनी के मैदान में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विराट कोहली जैसे ही सिडनी के मैदान में आए तो पहली ही गेंद और स्मिथ ने स्लिप में शानदार कैच लाबुशेन के साथ मिलकर लपका और उनके आउट होने की अपील की. लेकिन कोहली को बड़ा जीवनदान मिला व टेलीविजन अंपायर ने नॉट आउट दिया तो हड़कंप मच गया. इसके बाद कोहली जब स्कॉट बोलैंड का सामना कर रहे थे तो इस बार ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया कि वह अपना विकेट बचा नहीं सके और आउट होकर चलते बने. इसी घटना का विडियो सामने आया है.
विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत ने क्या किया?
दरअसल, सिडनी के मैदान में पहली गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद विराट कोहली काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 32वें ओवर में स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए. ऋषभ पंत ने बोलैंड की पहली गेंद पर सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक दी. इसके बाद कोहली ने दूसरी गेंद मिड ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लेना चाहा. लेकिन ऋषभ पंत ने नॉन स्ट्राइक एंड से मना कर दिया. इस तरह कोहली को बोलैंड की अगली गेंद का सामान करना पड़ा और वह स्लिप में फिर से कैच देकर उसी तरीके से आउट हुए. जैसे कैच होने पर पहली गेंद पर उनको जीवनदान मिला था. कोहली जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और 69 गेंद में 17 रन बनाकर चलते बने.
भारत के 72 रन पर गिरे 4 विकेट
वहीं मैच की बात करें तो सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जबकि रोहित शर्मा ने खुद को इस मैच से बाहर रखा. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और यशस्वी जायसवाल (10), केएल राहुल (4), शुभमन गिल (20) व विराट कोहली (17) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे भारत के 72 रन पर 4 विकेट गिरे और उसने दिन के दूसरे सेशन यानी चायकाल की समाप्ति तक 107 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. ऋषभ पंत 32 तो जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें :-