IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के मैदान में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित शर्मा के घुटने में जहां अभ्यास के दौरान चोट लग गई. वहीं उसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित भारत के तमाम खिलाडी फील्डिंग ड्रिल में पसीना बहाते नजर आए. इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रवीन्द्र जडेजा के मजे लिए. जिसका विडियो सामने आया है.
ADVERTISEMENT
ऋषभ पंत ने जडेजा से क्या कहा ?
दरअसल, टीम इंडिया के सभी खिलाडी जब फील्डिंग के दौरान स्टंप्स पर निशाना साधने का अभ्यास कर रहे थे. उसी दौरान ऋषभ पंत की आवाज कैमरे में रिकॉर्ड हुई और वह रवीन्द्र जडेजा के मजे लेते नजर आये. पंत ने जडेजा से कहा कि तुम जा कर स्टंप्स कि गोद में बैठ जाओ. इस घटना का विडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जायसवाल ने कोहली से की बातचीत
वहीं टीम इंडिया के अभ्यास सेशन के दौरान विराट कोहली काफी मस्ती मजाक के मूड ने नजर आये. जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने उनसे काफी देर तक बातचीत भी की. इसके अलावा बाकी खिलाडियों ने भी जमकर अभ्यास किया. वहीं रोहित शर्मा कि चोट पर अपडेट देते हुए आकशदीप ने बताया कि चिंता करने कि बात नहीं हैं और वह फिट हैं. ऐसी चोटें तो लगती रहती है.
1-1 से बराबरी पर सीरीज
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर नजर डाले तो टीम इंडिया ने पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल की थी. इसके बाद एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली. जबकि गाबा में होने वाला टेस्ट मैच बारिश कि भेंट चढ़ गया और कोई नतीजा नहीं निकला. अब टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत हासिल करके सीरीज हार के खतरे को समाप्त करना चाहेगी. दोनों टीमें अभी 1-1 से बराबरी की दहलीज पर हैं.
ये भी पढ़ें