IND vs AUS : मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन! जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी को इस चैलेंज से पाना होगा पार

IND vs AUS : मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन! जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी को इस चैलेंज से पाना होगा पार
मेलबर्न के मैदान की पिच और चलता रोलर

Highlights:

Melbourne Pitch Report : मेलबर्न में 26 दिसंबर से होगा चौथा टेस्ट

Melbourne Pitch Report : मेलबर्न टेस्ट मैच की कैसी होगी पिच

Melbourne Pitch Report : मेलबर्न टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट आई सामने

IND vs AUS, Melbourne Pitch Report : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में खेला जाना है.  मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाडी मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच मेलबर्न के मैदान की पहली पिच रिपोर्ट सामने आई है. जिससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ सकती  है और जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी को इससे पार पाना होगा. 


मेलबर्न के मैदान में कैसी होगी पिच ?

मेलबर्न के मैदान की पिच रिपोर्ट के बारे में बात करें तो अभी हरी घास छोड़ी गई है. 26 दिसंबर से मैच होना है यानी अभी तीन दिन का समय बाकी है. इस बीच पिच से घास काटी जाएगी जबकि मौसम साफ़ और तेज धूप होने के चलते घास थोड़ी सूख भी जाएगी. इस तरह गाबा टेस्ट मैच वाली पिच के जितना बाउंस तेज गेंदबाजों को यहां पर नहीं मिलेगा. जबकि सीम और स्विंग देखने को मिल सकती है. इस लिहाज से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आकशदीप व सिराज को मेलबर्न के मैदान में सही लेंथ तलाशनी होगी. जिसके चलते ही वह पार पा सकते हैं. 


टीम इंडिया के गेंदबाजों का असली चैलेंज 


गाब के मैदान में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज पिच में सही लेंथ को नहीं तलाश सके थे.  जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर बना दिया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने उसी पिच पर भारत को 260 रन पर ढेर कर दिया था. अब मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अगर भारतीय गेंदबाजों को कहर बरपाना है तो उसकी पिच से तालमेल बिठाकर सही लेंथ तलाशनी होगी. मेलबर्न में इतना अधिक बाउंस नहीं रहने वाला है, जिससे टीम इंडिया के गेंदबाजों को सटीक प्लान के साथ मैदान में आना होगा.  तीन टेस्ट मैचों के बाद सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है. अब मेलबर्न में टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो फिर वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज को गंवा नहीं सकेगी. 

 

ये भी पढ़ें