आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इस चौंकाने वाले ऐलान के बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर को काफी लोगों ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अब इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो अब क्या करेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन के संन्यास के ऐलान के बाद उनके फ्यूचर को लेकर बड़ा संकेत दिया है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने बताया कि अश्विन गाबा से ही सीधे घर के लिए रवाना हो जाएंगे. वो यहीं पर स्क्वॉड से अलग हो रहे हैं. वो टीम के साथ चौथे टेस्ट के लिए मेलबर्न नहीं जाएंगे. इसी के साथ उन्होंने उनके फ्यूचर को लेकर बात करते हुए इशारा किया है कि वो आने वाले समय ब्रॉडकास्टिंग में नजर आ सकते हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मजाकिया अंदाज में कहा-
अश्विन, मुझे पूरा यकीन है, आप लोगों के साथ ही रहेंगे वो एक दो साल में.इसलिए हम ऐश से मिलते रहेंगे.
रोहित का एक और बड़ा खुलासा
रोहित ने खुलासा किया कि अश्विन के रिटायरमेंट की प्लानिंग सीरीज के पहले टेस्ट से ही चल रही थी. उन्होंने कहा-
जब मैं पर्थ आया तो मैंने आर अश्विन के संन्यास के बारे में सुना.वो समझते हैं कि टीम क्या सोच रही है,टीम क्या कॉम्बिनेशन सोच रही है. मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए रुकने के लिए मना लिया था. रोहित का कहना है कि कुछ फैसले बहुत ही व्यक्तिगत होते हैं और इसलिए अश्विन जैसे खिलाड़ी को अपने करियर के बारे में अपनी शर्तों पर फैसला लेने का हक है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
आर अश्विन की तरह ही इंजीनियर हैं उनकी पत्नी, गेंदबाज ने अपने स्कूल क्रश को ऐसे बनाया था अपना हमसफर