भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार मिली है. टीम इंडिया को ये हार 184 रनों से मिली है. भारतीय टीम के लिए ये हार इसलिए भी चुभने वाली है क्योंकि टीम इंडिया के लिए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना बेहद ज्यादा मुश्किल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 474 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिाय ने 369 रन ठोके. फिर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और टीम इंडिया को 340 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम 155 रन पर ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT
इन दो खिलाड़ियों ने हमसे हार छीन ली: रोहित
मैच के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया और वो पल बताया जिसने टीम इंडिया से जीत छीन ली. रोहित ने मैच के बाद कहा कि, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड और नाथन लायन की साझेदारी ने हमसे जीत छीन ली. ये वही पल था जिसके चलते अंत में हमें हार मिली.
रोहित ने आगे कहा कि, जाहिर सी बात है कि हमने ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बढ़िया क्रिकेट नहीं खेला. मैं अपने कमरे में गया और सोचा कि आगे क्या कर सकते हैं और कहां पर हम पीछे रह गए. हमने जीत के लिए पूरी जान लगा दी थी लेकिन कई ऐसे मौके आए, जिनको हम भुना नहीं सके. खासतौर पर उनके आखिरी विकेट की साझेदारी (नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड) ने जीत और हार के बीच बड़ा अंतर खड़ा कर दिया. इस चीज से हमें काफी नुकसान भी हुआ.
जायसवाल के विकेट पर क्या बोले रोहित
रोहित शर्मा ने यहां यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बड़ा बयान दिया और कहा कि, जिस तरह से अंपायर को लगा वो सही था. जायसवाल आउट थे. लेकिन यहां पर फिर टेक्नोलॉजी की भी बात आती है कि आखिर वहां ऐसा क्या हुआ. लेकिन जो भी है अंत में हम बस इतना कह सकते हैं कि टेक्नोलॉजी आपको हमेशा सच नहीं बताएगी. इसके अलावा रोहित से जब पंत के खराब शॉट पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पंत का खेलने का तरीका यही है और वो इसी तरह कामयाब होते हैं. ऐसे में हम उनपर सवाल नहीं उठा सकते.
ये भी पढ़ें :-