भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.एडिलेड के बाद गाबा टेस्ट में भी वो फ्लॉप रहे.गाबा टेस्ट के चौथे दिन वो 10 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया.हालांकि आउट होने के बाद उन्होंने अपने ग्लव्ज के साथ जो किया, उसके बाद से उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जाने लगी है.मौजूदा सीरीज में लगातार तीसरी पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित क्रीज पर काफी सहज दिखे, मगर 37 साल के खिलाड़ी को आखिरकार बिना पैरों के मूवमेंट वाले शॉट पर अपना विकेट गंवाना पड़ा.
ADVERTISEMENT
कमिंस ने ऑफ स्टंप के करीब फुलर गेंद डाली और रोहित उनकी इस गेंद को समझ नहीं पाए और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी को कैच थमा दिया. आउट होने के बाद रोहित निराश होकर पवेलियन लौटे थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की खबरें तेज हो गई. मैदान से बाहर आने के बाद भारतीय कप्तान ने जो किया, उसके बाद उनके संन्यास की खबरें तेज हो गई.
डगआउट के सामने छोड़े ग्लव्ज
दरअसल आउट होने के बाद जब रोहित मैदान से बाहर आए तो उन्होंने अपने ग्लव्ज डग आउट के सामने विज्ञापन बोर्ड के ठीक पीछे छोड़ दिए. सोशल मीडिया पर जैसे ही रोहित के ग्लव्ज की फोटो वायरल हुई. उनके रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी. सोशल मीडिया पर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर से संन्यास का संकेत दे दिया है. भारतीय कप्तान ने इस महीने जून में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
अब उनके टेस्ट से भी रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जाने लगी. रोहित ने एडिलेड टेस्ट में वापसी की थी. बच्चे के जन्म के कारण वो बॉर्डर गारवस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जसप्रीत बुमराह की अगुआई में पर्थ 295 रन से जीता था. इसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में रोहित ने वापसी की. जबकि उन्होंने ओपनिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं दिया. रोहित की वापसी के बावजूद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ही ओपनिंग की और वो खुद छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे, मगर उन्होंने उस मैच में कुल 9 रन बनाए थे. गाबा में भी वो 10 रन आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें :-