'विराट अब बूढ़ा हो गया है', सौरव गांगुली ने कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सुनाई राहुल द्रविड़ की कहानी

Sourav Ganguly On Virat Kohli: सौरव गांगुली ने कहा कि आप विराट को कम नहीं मान सकते. वो अभी भी रन बना सकते हैं. बस वो अब बूढ़े हो चुके हैं.

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली, इवेंट में सौरव गांगुली

ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली, इवेंट में सौरव गांगुली

Highlights:

Sourav Ganguly On Virat Kohli: गांगुली ने कहा कि विराट अभी भी रन बना सकते हैं

Virat Kohli: गांगुली ने बताया कि विराट अब बूढ़े हो गए हैं

Border- Gavaskar Trophy: विराट का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में खतरनाक रिकॉर्ड है

Sourav Ganguly On Virat Kohli:  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. लेकिन विराट कोहली बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. विराट आत्मविश्वास से लैस नजर आ रहे हैं. ऐसे में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है और कोहली को लेकर साफ कहा है कि आप महान खिलाड़ियों को कम नहीं मान सकते. गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली वापसी कर लेंगे. 

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट


बता दें कि साल 2020 के बाद से कोहली की टेस्ट क्रिकेट में 30 की औसत है. 60 पारी में उन्होंने सिर्फ दो शतक ठोके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 93 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 15.50 की थी. पिछले 7 सालों में घर पर विराट का ये सबसे खराब प्रदर्शन था. 

विराट की खराब फॉर्म ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. ऐसे में कोहली के लिए ये सीरीज उनके करियर को वापस टॉप पर पहुंचा सकती है या फिर विराट को और नीचे गिरा सकती है. सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर क्लब प्रेयरी पॉडकास्ट पर कहा कि विराट एक बार फिर लय में आ जाएंगे. गांगुली ने ये भी माना कि विराट अब युवा नहीं हैं और उन्होंने जो स्टैंडर्ड बनाया है उसे उन्हें बनाकर रखना होगा. 

विराट अब बूढ़े हो चुके हैं: गांगुली


गांगुली ने कहा कि, मैं कभी भी महान खिलाड़ियों को बाहर नहीं करता. टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में वो अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं. वो भूखे हैं और उन्हें पता है क्या करना है. वो अच्छी पिचों पर खेलेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में 6 शतक लगाए थे और ये 4-5 साल पहले थे. वो तब युवा थे लेकिन अब वो बूढ़े हो रहे हैं. 

गांगुली ने सुनाई द्रविड़ की कहानी


गांगुली ने इस दौरा राहुल द्रविड़ की कहानी सुनाई और कहा कि साल 2011 पटौदी सीरीज के दौरान वो बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. 4 सालों में विदेशी जमीन पर उनका कोई शतक नहीं आ पाया था. ऐसे में उन्हें रिटायर होने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने नहीं माना और कहा कि वो अभी भी खेल सकते हैं. द्रविड़ ने इसके बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन शतक ठोके और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा यानी की 461 रन ठोके.

गांगुली ने कहा कि, मैंने राहुल द्रविड़ को देखा है वो साल 2007  से लेकर 2011 तक विदेशी जमीन पर शतक नहीं ठोक पाए थे. इसके बाद वो इंग्लैंड गए. वहां पर मैं उनसे मिला. मैं एक साल पहले रिटायर हो चुका था और कमेंट्री कर रहा था. ऐसे में मैंने उनसे पूछा कि तुम कब तक खेलोगे. इसपर उन्होंने कहा कि वो अभी भी रन बना सकते हैं और फिर उन्होंने कमाल कर दिया.
 

ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: माइकल वॉन ने विराट कोहली के बारे में जोरदार भविष्यवाणी कर दी, बोले- वह आखिरी सीरीज खेल रहा...

IND vs AUS: 3 मैच 3 शतक, 103.80 की औसत, 4 मैच में 27 विकेट, पर्थ में इन दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की धाक, स्मिथ-कमिंस से हैं ज्यादा खतरनाक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share