गाबा टेस्ट में टीम इंडिया ने फॉलोऑन टाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में चौथे दिन भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 252 बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप नॉटआउट हैं. चौथे दिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार फिफ्टी लगाई और टीम इंडिया के सिर पर से फॉलोऑन के खतरे को टालने में बड़ी भूमिका निभाई. गाबा टेस्ट के चौथे दिन के दौरान सुनील गावस्कर मोहम्मद सिराज पर भड़क गए. सिराज को देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा. सिराज को लेकर गावस्कर के गुस्से की वजह रवींद्र जडेजा के साथ रन को लेकर हुई.
ADVERTISEMENT
सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन गाबा में भारत की पहली पारी के दौरान मोहम्मद सिराज पर अपना आपा खो दिया, जिसकी वजह रवींद्र जडेजा के साथ रन के वकत हुई गलती है, जिससे भारतीय टीम लगभग मुश्किल में पड़ गई, क्योंकि टीम पर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडरा रहा था.
बैटिंग में प्रमोशन
कई लोगों को ये देखकर हैरानी हुई कि सिराज को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला. वो नितीश कुमार रेड्डी के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप से पहले नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उस वक्त टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. रेड्डी और जडेजा की 50 रन की साझेदारी ने भारत को फॉलोऑन से बचने की आस जगा दी थी.
62वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने स्ट्राइक लेने की कोशिश में एक सिंगल लिया, जबकि उम्मीद थी कि सिराज बाकी दो गेंदों का बचाव करने की कोशिश करेंगे. जिससे जडेजा को नए ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने का मौका मिलेगा. उन्होंने पांचवीं गेंद पर सिंगल लिया. स्टार ऑलराउंडर के वापस भेजे जाने के बावजूद सिराज ऑस्ट्रेलिया के ओवरथ्रो के बाद एक बार फिर सिंगल की कोशिश में क्रीज से बाहर निकल गए. इस बार भारतीय जोड़ी ने एक रन तो पूरा कर लिया, लेकिन जडेजा इससे खुश नहीं थे, क्योंकि दोनों के बीच पिच के बीच बहस भी हो गई थी.
सिराज को पड़ी फटकार
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर सिराज की इस हरकत पर यकीन नहीं कर पाए और घटना के समय ऑन-एयर वो क्रिकेट अवेयरनेस को लेकर सिराज पर भड़क गए. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा-
अभी भी, क्रीज के बीच में वे बातचीत कर रहे हैं. सिराज बातचीत कर रहे हैं. यहां क्या हो रहा है? ओवर में एक गेंद बची है. आपको बस टिके रहना है. कोई रन नहीं है. ये बहुत ही सहज तरीके से हो रहा है. इसे देखिए. कुछ क्रिकेट को लेकर अवेयरनेस होनी चाहिए. आप नंबर 9 बल्लेबाज हैं. आपको टीम के बारे में सोचना होगा. आप जोखिम भरे सिंगल लेने के बारे में नहीं सोच सकते.
ये घटना भारत के लिए महंगी साबित हुई, क्योंकि जडेजा आखिरी गेंद पर सिंगल नहीं ले पाए, जिससे सिराज को अगला ओवर पूरा खेलना पड़ा, जो मिचेल स्टार्क ने फेंका. जिसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया, जिसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में पड़ गई थी. हालांकि इसके बाद बुमराह और आकाशदीप ने एक पार्टनरशिप करके टीम को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया.
ये भी पढ़ें
- IND vs AUS: फॉलोऑन के लिए 32 रन और 1 विकेट बाकी... केएल राहुल ने बताया बुमराह-आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम से मिले कौनसे मैसेज से टीम इंडिया को बचाया
- खूबसूरती के साथ ये महिला क्रिकेटर्स फिटनेस के मामले में विराट कोहली को देती हैं कड़ी टक्कर
- भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, 80 मैच में चटकाए थे 248 विकेट, IPL में भी किया था कमाल