भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंच गई है. रोंहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर समेत पूरी टीम एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आई, मगर टीम के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नजर नहीं आए. टीम कोहली और बुमराह के बिना ही गाबा टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन पहुंची.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पिछला मैच एडिलेड में 10 विकेट से गंवा दिया था, जिससे दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. भारतीय टीम की नजर ब्रिस्बेन में सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है. जिसकी तैयारी कोहली समेत पूरी टीम ने एडिलेड टेस्ट गंवाने के तुरंत बाद ही शुरू कर दी थी.
हार के तुरंत बाद प्रैक्टिस शुरू
ढाई दिन में ही एडिलेड टेस्ट हारने के तुरंत बाद कोहली तो नेट्स में प्रैक्टिस करने भी उतर गए थे. भारतीय टीम ने मंगलवार को भी एडिलेड में रेड बॉल से अभ्यास किया था, जिसके बाद टीम ब्रिस्बेन के लिए रवाना हुई, मगर उनके साथ कोहली और स्टार गेंदबाज बुमराह ने उड़ान नहीं भरी. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार कोहली और बुमराह चार्टर्ड फ्लाइट से ब्रिस्बेन के लिए रवाना होंगे. दोनों के टीम से अलग जाने की खबर से फैंस भी हैरान हैं.
रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता था, मगर एडिलेड में पिंक बॉल से खेला गया सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 विकेट से गंवा दिया. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ढाई दिन भी नहीं टिक पाई. सात सेशन में भी ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट जीत लिया था. दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही फ्लॉप रहे. दोनों का बल्ला नहीं चल पाया. कोहली दोनों पारियों को मिलाकर कुल 18 रन ही बना पाए थे. वहीं दूसरे टेस्ट में बुमराह को लेकर चोट का डर बना हुआ था. मैच के दौरान वो दर्द से कराहते हुए नजर आए थे. उन्हें उनके ओवर के बीच में ही मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया था.
ये भी पढ़ें: