'किंग मर चुका है', विराट कोहली के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का विवादित बयान, कमेंट्री में कर दी सारी हदें पार, VIDEO

साइमन कैटिच ने विवादित बयान दिया है. विराट कोहली के आउट होते ही साइमन कैटिच ने कमेंट्री में कहा कि, किंग मर चुका है और अब वो भारी पांव से मैदान से बाहर जा रहा है.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते निराश विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हुए

विराट कोहली पर साइमन कैटिच ने विवादित बयान दिया

साइमन कैटिच ने कहा कि किंग मर चुका है

विराट कोहली की खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. विराट कोहली पूरी सीरीज में लगातार छठी बार आउटसाइड ऑफ स्टम्प की गेंद को छेड़ते हुए पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन 340 रन का लक्ष्य दिया है. लेकिन तभी 27वें ओवर में विराट कोहली आउट हो गए. विराट कोहली को मिचेल स्टार्क ने आउट किया और इस तरह टीम इंडिया को मैच में तीसरा झटका लगा. स्टार्क ने कोहली को फुल गेंद डाली. ऐसे में विराट इसे ड्राइव करने के लिए गए लेकिन तभी उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और वो आउट हो गए. विराट का कैच ख्वाजा ने पकड़ा. 

किंग मर चुका है: कैटिच


विराट कोहली जैसे ही आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिच ने विवादित बयान दे दिया. साइमन कैटिच इस दौरान सेन क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे थे. तभी विकेट गिरने के बाद उन्होंने कहा कि किंग मर चुका है और अब वो बेहद धीमे पांव से मैदान से बाहर जा रहा है. 

विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जमाया. लेकिन इसके बाद से वह अभी तक कुछ ख़ास नहीं कर सके हैं. जबकी पर्थ टेस्ट से पहले भी कोहली का बल्ला खामोश चल रहा था. लेकिन लगातार आउट साइड ऑफ स्टम्प पर आउट होने वाले 36 साल के विराट कोहली को फैंस ने संन्यास लेने की सलाह दे डाली. 

मैच की बात करें तो खबर लिखने तक भारत ने 3 विकेट गंवा कुल 119 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक ठोक दिया है और पंत 30 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं केएल राहुल बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके अलावा विराट कोहली फिर ऑफ स्टम्प की गेंद पर कैच दे बैठे और सिर्फ 5 रन ही बनाए.
 

ये भी पढ़ें:

'किंग मर चुका है', विराट कोहली के आउट होने पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का विवादित बयान, कमेंट्री में कर दी सारी हदें पार, VIDEO

IND vs AUS, Video : 'टोटके पर विश्वास करते हो?', Live मैच में बेल्स बदलकर स्टार्क ने यशस्वी जायसवाल को छेड़ा, मिला ऐसा जवाब कि गेंदबाज की बोलती हुई बंद

रोहित शर्मा के दिमाग...सौरव गांगुली ने भी हिटमैन के फ्लॉप शो पर दे दिया जवाब, भारतीय कप्तान का बता दिया भविष्य

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share