सिराज-हेड के बीच क्‍या लड़ाई खत्‍म हो गई, एडिलेड के शतकवीर को भारतीय गेंदबाज ने कान में क्‍या कहा? मैच के बाद खुलासा

ट्रेविस हेड और मोहम्‍मद सिराज एडिलेड टेस्‍ट के दूसरे दिन भिड़ गए थे. सिराज ने हेड को बोल्‍ड करके उन्‍हें पवेलियन जाने का इशारा किया था.

Profile

किरण सिंह

मैच के बाद ट्रेविस हेड को गले लगाते सिराज

मैच के बाद ट्रेविस हेड को गले लगाते सिराज

Highlights:

एडिलेड टेस्‍ट में ट्रेविस हेड और मोहम्‍मद सिराज भिड़ गए थे.

मैच खत्‍म होने के बाद दोनों ने एक- दूसरे को गले लगाया.

हेड ने सिराज के साथ लड़ाई खत्‍म होने का दावा किया.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्‍ट ढाई दिन में खत्‍म हो गया है. मैच खत्‍म होने के साथ ही क्‍या मोहम्‍मद सिराज और ट्रेविस हेड की लड़ाई भी यहीं पर खत्‍म हो गई या नहीं. इसे लेकर जीत के बाद एडिलेड के शतकवीर हेड ने खुद खुलासा किया है.ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दावा किया है कि मोहम्मद सिराज के साथ उनका झगड़ा खत्म हो गया है पिंक बॉल टेस्ट के बाद दोनों आगे बढ़ जाएंगे.

हेड ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने घरेलू दर्शकों के सामने 141 गेंदों पर 140 रन बनाए थे. हालांकि सिराज के साथ उनका झगड़ा दूसरे दिन सुर्खियों में रहा. हेड को बोल्‍ड करने के बाद सिराज ने उन्‍हें पवेलियन लौटने का भी इशारा किया. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी. 

हेड और सिराज के बीच लड़ाई खत्‍म

मैच खत्म होने के बाद हेड ने खुलासा किया कि दोनों ने अब अपने बीच की दुश्मनी को भुला दिया है और आगे बढ़ने का फैसला किया है. ABC स्‍पोर्ट से बात करते हुए हेड ने कहा कि जब सिराज बैटिंग के क्रीज पर आए थे तो दोनों ने मामले को सुलझा लिया. मैच के बाद सिराज हेड के पास गए  थे और उन्‍हें गले लगाया और कहा कि थोड़ी गलतफहमी थी. हेड ने प्‍लेयर ऑफ द  मैच बनने के बाद सिराज से हुई बातचीत को लेकर खुलासा करते हुए कहा- 

ये ठीक है. वो आए और उसने कहा कि थोड़ी गलतफहमी थी. मुझे लगता है कि हमें आगे बढ़ना चाहिए. हमने एक शानदार सप्ताह बिताया है, इसलिए इसे बर्बाद नहीं होने देना चाहिए. 

उन्‍होंने आगे कहा- 

ये ठीक था. उन्होंने कहा- तुमने कसम क्यों खाई? मैंने कहा- देखो, मैंने पहले तो कसम नहीं खाई,  मगर मैंने निश्चित रूप से दूसरी बार तुम्हें कसम खिलाई. 

हेड ने कहा कि वो इस पर हंसकर पवेलियन वापस जा सकते थे. उन्‍होंने कहा कि सिराज को भी लगा कि ये गलतफहमी थी और उनके लिए कोई समस्या नहीं है. उन्‍होंने कहा- 

मैं शायद इस पर हंसकर चला जाता और मौज-मस्ती करता. उन्होंने बस इतना कहा कि यह भी एक गलतफहमी थी और मेरे लिए कोई समस्या नहीं थी.  हम आगे बढ़ते हैं. मैं खुश हूं. ये जो है, वैसा ही है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रैक्टिस सेशन में फैंस को करवा दिया था बैन, हार के बाद कहा - हमारी प्लानिंग को जानकर वो...

WTC Points Table Update : एडिलेड में हार से भारत ने गंवाई बादशाहत, टीम इंडिया को WTC फाइनल में जानें के लिए अब क्या करना होगा? जानें नए समीकरण

IND vs AUS : रोहित शर्मा का एडिलेड में 10 विकेट से हार के बाद छलका दर्द, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को सुनाते हुए कहा -हम जीत के लायक नहीं और...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share