विराट कोहली को पहली गेंद पर OUT नहीं देने से भड़के रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और माइकल वॉन, सबने एकसुर में कहा - इस फैसले ने तो...

Virat Kohli Controversy : सिडनी के मैदान में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट नहीं दिया गया तो रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और माइकल वॉन ने खड़े किए सवाल.

Profile

Shubham Pandey

रिकी पोंटिंग, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

रिकी पोंटिंग, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

Highlights:

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली को मिला बड़ा जीवनदान

Virat Kohli Controversy : कोहली की गेंद पर स्मिथ ने लपका धांसू कैच

Virat Kohli Controversy : कोहली को नॉटआउट देने पर मचा बवाल

Virat Kohli Controversy : सिडनी के मैदान में विराट कोहली जैसे ही बल्लेबाजी करने आए. उनके द्वारा खेली गई पहली ही गेंद पर बवाल मच गया. विराट कोहली के सामने स्कॉट बोलैंड ने शानदार गेंद फेंकी और स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ व मार्नस लाबुशेन ने मिलकर एक बेहतरीन कैच को अंजाम दिया. लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली को नॉटआउट दिया गया तो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और फैंस काफी नाराज नजर आए. इस कड़ी में रिकी पोंटिंग, जस्टिन लैंगर और इंग्लैंड के माइकल वॉन ने भी हैरानी जताई. 


विराट कोहली पहले गेंद पर आउट होने से बचे 


दरअसल, पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल का शिकार किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को चकमा दिया और स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन डाइव लगाकर कैच को अंजाम देने की कोशिश के दौरान उसे उछाला और फिर लाबुशेन ने कैच को कम्प्लीट किया. इस तरह दोनों खिलाड़ी कैच कम्प्लीट करने के बाद विराट कोहली का विकेट लेने से खुश नजर आए. लेकिन मैदानी अंपायर ने फैसला टेलीविजन अंपायर के पास भेजा तो कोहली को गेंद जमीन पर छूने के चलते नॉट आउट दिया गया.

 

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा ?


अब विराट कोहली को पहली गेंद पर ही बड़ा जीवनदान के चलते 7 क्रिकेट से बातचीत में रिकी पोंटिंग ने कहा,

जहां तक मेरा सवाल है कि अगर गेंद उसके (स्मिथ) हाथ से निकल जाती तो वह उठा नहीं पाता. इसलिए मैं कह रहा हूं कि अंगुली गेंद के नीचे थी और उसका पॉइंट फिंगर अंत तक गेंद के नीचे बना रहा. 

जस्टिन लैंगर ने भी जताई नाराजगी 

वहीं जस्टिन लैंगर ने कहा, 

मैंने जो भी कुछ देखा, उसके हिसाब से आउट दिया जाना चाहिए था.  स्टीव स्मिथ की अंगुलियां (गेंद के नीचे) थीं, और आप देख सकते थे कि वह गेंद को ऊपर की ओर उछाल रहा था, उसने जो किया वह शानदार था. उसकी उंगलियाँ गेंद के नीचे थीं, उसने जानबूझकर गेंद को ऊपर की ओर उछाला और मेरी राय में वह आउट था.


वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी कोहली को नॉट आउट दिए जाने से निराश नजर आए और उन्होंने कहा कि ये आउट था और भारत का यहां पर तीसरा विकेट गिरना चाहिए था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली की स्लिप में स्मिथ-लाबुशेन ने मिलकर लपकी धांसू कैच, गोल्डन डक पर फिर भी पवेलियन नहीं गए विराट तो मचा हडकंप, Video से जानें सब कुछ 

IND vs AUS : टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में 3-4 दिन से क्या चल रहा है? जसप्रीत बुमराह ने दिया चौकाने वाला बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share