Kohli vs Konstas : विराट कोहली को सैम कोंस्टस से पंगे के चलते मिली सजा पर भड़के इंग्लैंड के माइकल वॉन, कहा - सिर्फ पैसों के जुर्माने से उसपर...

Kohli vs Konstas : मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैक में विराट कोहली को पहले दिन सैम कोंस्टस से पंगे के लिए सजा मिली और इस पर माइकल वॉन ने जताई आपत्ति.

Profile

Shubham Pandey

विराट कोहली और माइकल वॉन

विराट कोहली और माइकल वॉन

Highlights:

Kohli vs Konstas : विराट कोहली का सैम कोंस्टस से पंगा

Kohli vs Konstas : विराट कोहली को मिली सजा

Kohli vs Konstas : कोहली की सजा से नाराज इंग्लैंड के माइकल वॉन

Kohli vs Konstas : मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विराट कोहली के लिए पहला दिन कुछ ख़ास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टस के साथ उनका कंधा टकराने से पंगा हुआ. जिससे विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया. अब कोहली को मिलने वाल सजा पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी मार्क वॉ ने आपत्ति जताई है. 

मार्क वॉ ने कोहली की सजा पर क्या कहा ?


दरअसल, मेलबर्न के मैदान में पहले दिन सैम कोंस्टस जब शानदार बैटिंग कर रहे थे. तभी पारी के दसवें ओवर में विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टस से टकरा गया. इस घटना में विराट कोहली की गलती पायी गई और उनको सजा के रूप में मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना देना होगा. कोहली को मिलने वाली सजा पर फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाडी मार्क वॉ ने कहा, 

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन है और इस तरह का व्यवहार उचित नहीं है. वह बहुत भाग्यशाली है कि जुर्माना काफी हल्का रहा... उसे आसानी से लेवल दो का अपराधी माना जा सकता था. यदि आप सिर्फ आर्थिक जुर्माना लगा रहे हैं तो कम से कम 75 प्रतिशत [मैच फीस] होना चाहिए. आप बस किसी भी सूरत में विरोधी टीम के खिलाडी से संपर्क नहीं कर सकते और ये उचित नहीं है. 


वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आगे कहा, 

मेरे हिसाब से विराट कोहली काफी लकी रहे और सैम के साथ झड़प उनके लिए एक व्यक्ति के तौर पर सही बात नहीं थी. 19 साल के खिलाड़ी से भिड़ना, जो ओवर के अंत में वही कर रहा था जो आप करते हैं. उसके साथ भी वही हुआ जो एडिलेड ओवल में मोहम्मद सिराज के साथ हुआ था, इसलिए मुझे लगता है कि कोहली वहां बच गए. मुझे नहीं लगता कि खेल के इस युग में किसी भी खिलाड़ी पर आर्थिक (सिर्फ पैसों) जुर्माना लगाने का कोई असर होगा और यह सिर्फ़ एक मिसाल है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : मेलबर्न टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने क्यों बांधी आर्म में काली पट्टी , बड़ी वजह आई सामने

Virat Kohli Ban : विराट कोहली पर बैन का खतरा, बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम के साथ तगड़े पंगे पर जानिए क्या कहता है ICC का नियम? मिल सकती है कड़ी सजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share