IND vs AUS : 'विराट कोहली की बॉडी पर करें अटैक', कमिंस की सेना को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की सलाह, कहा - बंपर मारे, उछलने दें और पीछे धकेल कर...

IND vs AUS : 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेटर इयान हीली ने विराट कोहली को रोकने का प्लान किया साझा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास करते विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : विराट कोहली को रोकने का प्लान आया सामने

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी फैंस की नजरें विराट कोहली की फॉर्म पर रहने वाली है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घर पर होने वाली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोहली का बल्ला अभी तक जमकर गरजा है. ऐसे में उनको रोकने का प्लान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान हीली ने बताया है. 


इयान हीली ने कोहली को रोकने का बताया प्लान 


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हीली ने SENQ ब्रेकफास्ट से बातचीत के दौरान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को सलाह देते हुए कहा, 

बॉडी बैश, बैक आर्मपिट से तेज गेंदबाजी करें और दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए दायीं भुजा पर ही अटैक करें. जिससे काफी तगड़ा आमना-सामना देखने को मिलेगा. कभी-कभी वह उन गेंदों पर उछलेगा, डक करेगा और उसे आप पीछे भी धकेल कर रख सकते हैं. 

हीली ने आगे कहा, 

लेग साइड पर उसके (कोहली) ठीक बगल में शॉर्ट लेग पोजिशन लें और अगर आपको बम्पर की जरूरत है, तो उसे बैज पर जाना होगा. वह हुक शॉट या पुल शॉट के साथ हार्ड स्पेल से बाहर निकलने की कोशिश कर सकता है और अगर यह बैज की ऊंचाई पर है तो इसे कंट्रोल करना मुश्किल होगा.


ऑस्ट्रेलिया में छह टेस्ट शतक लगा चुके हैं कोहली 


विराट कोहली की बात करें तो अभी तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनका बल्ला जमकर गरजा है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 13 टेस्ट मैचों में 54 के करीब औसत से रन बनाए हैं. जिमसें छह शतक भी शामिल हैं. कोहली इन दिनों पर्थ के मैदान में जमकर बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे हैं और पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के नहीं होने पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी का अतिरिक्त भार कोहली के कंधों पर रहने वाला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले पिता बनकर लौटा ये धाकड़ खिलाड़ी, अब रेड बॉल के खेल में कहर बरपाने को तैयार कप्तान

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...

न्यूजीलैंड का क्रिकेटर कोकीन लेते पकड़ा गया, मैच से पहले किया था नशा, अब लगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share