विराट कोहली इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका बल्ला नहीं चल पाया. पांच मैचों में उन्होंने एक शतक समेत कुल 190 रन बनाए. उनके खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और टीम इंडिया ने 1-3 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी. टीम इंडिया को सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीवन हार्मिसन ने कोहली की आलोचना की है. उन्होंने मैदान पर कोहली की हरकतों के लिए उन्हें काफी सुनाया है.
ADVERTISEMENT
मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान विराट कोहली का 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टस से पंगा हो गया था. कोहली ने कोंस्टस को कंधा मार दिया था. जिसके बाद आईसीसी ने उन पर फाइन भी लगाया. अब TalkSport से बात करते हुए इंग्लिश दिग्गज ने कहा कि कोहली को कोंस्टस को कंधा मारने पर बैन करना चाहिए था. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज के साथ उन्हें सीमा पार की. स्टीवन हार्मिसन ने कहा-
कोहली के साथ क्या हुआ- कोहली ने पूरी तरह से अनुशासनहीनता दिखाई.विराट कोहली ने जो किया,उसके लिए उन्हें बैन किया जाना चाहिए था.आप जानते हैं कि मैं कोहली और खेल के लिए उनके किए गए कामों से कितना प्यार करता हूं, लेकिन एक सीमा होती है और आप उसे पार नहीं कर सकते.
स्टीव हर्मिसन ने कोंस्टस की भी आलोचना करते हुए कहा कि वह डेविड वॉर्नर जितने अच्छे नहीं हैं, जिनके संन्यास ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर में एक खालीपन पैदा कर दिया है.उन्होंने यह भी कहा कि कोंस्टस को अपने पास मौजूद आक्रामक कौशल के अलावा डिफेंसिव टेक्नीक रखनी चाहिए. उन्होंने कहा-
सैम के पास स्कूप हैं, उसके पास बड़े शॉट हैं,लेकिन क्या उन पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए रक्षात्मक तकनीक है? यह कुछ ऐसा है जिसे उन्हें समझने की जरूरत है.अगर वह इसे सही तरीके से करता है, तो उसके पास एक शानदार मौका है क्योंकि वह आक्रामक हो सकता है और गेंद पर हमला करने के लिए उसकी मानसिकता अच्छी है,लेकिन मुझे लगता है कि वह डेविड वॉर्नर बनना चाहते हैं और तकनीकी रूप से वह वार्नर जितना अच्छे नहीं है.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेल सकते काउंटी क्रिकेट, बड़ी वजह आई सामने