Virat Kohli Practice: विराट कोहली दूसरे दिन ट्रेनिंग को पहुंचे, घंटेभर से ज्यादा चली बैटिंग, इन गेंदों का किया सामना, कोचिंग स्टाफ ने विकेट के पीछे से भी रखी नज़र

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी. 13 नवंबर को उसकी प्रैक्टिस का दूसरा दिन रहा. इसमें विराट कोहली भी शामिल हुए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन जैसे सीनियर टेस्ट खिलाड़ी आए.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से पहले अभ्यास शुरू किया.

Highlights:

विराट कोहली पहले दिन प्रैक्टिस के लिए नहीं उतरे थे.

भारतीय टीम की प्रैक्टिस के दौरान स्थानीय क्लब से तेज गेंदबाजों को बुलाया गया.

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी. 13 नवंबर को उसकी प्रैक्टिस का दूसरा दिन रहा. इसमें विराट कोहली भी शामिल हुए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन जैसे सीनियर टेस्ट खिलाड़ी आए. ये चारों पहले दिन की प्रैक्टिस का हिस्सा नहीं बने थे. कोहली ने घंटेभर से ज्यादा समय तक बैटिंग का अभ्यास किया. इस दौरान कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य समय-समय पर विकेट के पीछे तैनात था और उनके खेल पर नज़र बनाए हुए था. वह देख रहा था कि कोहली की पॉजीशन कैसे रहती है. 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम की प्रैक्टिस से पहले नेट्स को पूरी तरह से काले कपड़े से ढक दिया गया. इस दौरान कोई भी ऐसी जगह नहीं छोड़ी गई जहां से प्रैक्टिस को देखा जा सके. कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान बैक ऑफ लैंथ व फुल लैंथ गेंदों का सबसे ज्यादा सामना किया. वे इस दौरान किसी तरह की दिक्कत में नहीं दिखे. उन्होंने चारों नेट्स में बैटिंग पर काम किया. इस दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल भी मौजूद रहे. 

कोहली सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी रहे. वे परिवार के साथ बाकी खिलाड़ियों से अलग पहुंच गए थे. इसके बाद तीन-चार बैच में टीम इंडिया के बाकी सितारे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. कप्तान रोहित शर्मा अभी तक नहीं पहुंचे हैं. वे पिता बनने वाले हैं इस वजह से मुंबई में ही हैं और बताया जाता है कि उन्होंने वहीं पर प्रैक्टिस शुरू कर दी.

जायसवाल, पंत-राहुल ने पहले दिन की प्रैक्टिस

 

ऑस्ट्रेलिया में भारत के प्रैक्टिस के पहले दिन यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान जैसे सितारों ने अभ्यास किया था. इन्होंने कुल एक घंटा प्रैक्टिस में बिताया. इन्हें बॉलिंग के लिए स्थानीय पर्थ क्लब से कई तेज गेंदबाजों को बुलाया गया. इनमें से ज्यादातर से बैक ऑफ लैंथ बॉलिंग करने को ही कहा गया था. जायसवाल इस दौरान आक्रामक अंदाज में दिखे थे. उनका एक शॉट तो सड़क पर जाकर गिरा था. अच्छी बात रही कि तब सड़क पर कोई नहीं था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. यह 22 नवंबर से शुरू होगा. इस टेस्ट के लिए तेज उछालभरी पिच देखने को मिल सकती है. 
 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share