'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई', विराट कोहली युवा सैम कोंस्टस से क्यों भिड़े थे, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

माइकल क्लार्क ने विराट कोहली और सैम कोंस्टस विवाद पर बड़ा बयान दिया और कहा कि युवा बल्लेबाज ने बुमराह की पिटाई की इसलिए विराट को गुस्सा आया. हालांकि ख्वाजा ने काफी अच्छे तरीके से दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

मैच के बाद विराट कोहली से बात करते सैम कोंस्टस

Highlights:

विराट- कोंस्टस विवाद पर माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है

क्लार्क ने कहा कि कोंस्टस ने बुमराह की पिटाई की इसलिए विराट भड़के

क्लार्क ने विराट को अच्छा इंसान बताया

ऑस्ट्रेलियाई टीम और फैंस उस वक्त खुशी से झूम उठे जब 19 साल के सैम कोंस्टस ने टीम इंडिया के सबसे तगड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर अटैक किया था. मेलबर्न टेस्ट के दौरान सैम कोंस्टस ने डेब्यू किया था और मैदान पर आते ही टीम इंडिया के गेंदबाजों का मजाक बना दिया. इस दौरान उन्होंने बुमराह की भी पिटाई की. बुमराह की गेंदों पर सैम ने स्कूप शॉट भी खेले जिसने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को हैरान कर दिया. कोंस्टस ने बुमराह की गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके लगाए. इस दौरान इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में 65 गेंद पर 60 रन ठोके. क्रीज पर रहने के दौरान विराट कोहली और कोंस्टस के बीच भी भिड़ंत हुई जिसने फैंस का खूब मनोरंजन किया. 

हालांकि इस भिड़ंत में विराट कोहली को नुकसान हुआ और कंधा मारने के चलते आईसीसी ने उनपर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया. विराट चलते हुए कोंस्टस से टकरा गए जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं- मैं भी हुई. अंत में अंपायर और उस्मान ख्वाजा को आकर दोनों को अलग करना पड़ा.

बुमराह के चलते हुआ ऐसा

इस मुद्दे पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि कोहली कोंस्टस से इसलिए टकराए क्योंकि युवा ओपनर ने बुमराह को इज्जत नहीं दी थी. क्लार्क ने कहा कि, विराट एक सीनियर खिलाड़ी हैं और मैदान पर काफी ज्यादा आक्रामक रहते हैं. ऐसे में उन्हें आज तक पूरे करियर में कदम पीछे खींचते हुए नहीं देखा है. जब कोई युवा खिलाड़ी मैदान पर आता है और दुनिया के बेस्ट गेंदबाज की ऐसी हालत करता है तो किसी को भी गुस्सा आएगा. इसलिए विराट भी गुस्सा हुए. विराट ने जरूर ये सोचा होगा कि, सबसे बेस्ट गेंदबाज को मारने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई. 

क्लार्क ने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा कि, मैं विराट को अच्छे से जानता हूं. उन्होंने मैच के बाद सैम से बात होगी. विराट शानदार इंसान हैं. ऐसे में उन्होंने सबकुछ ठीक कर लिया होगा. मुझे नहीं पता कि विराट ने सॉरी कहा होगा कि नहीं. लेकिन विराट सब ठीक करना जानते हैं.

क्लार्क ने यहां ख्वाजा की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने ही दोनों के बीच की लड़ाई को खत्म कराया. क्लार्क ने कहा कि, मुझे लगता है कि सैम ने काफी अच्छे से सबकुछ कंट्रोल में रखा. वहीं ख्वाजा ने जब लड़ाई देखी तो उन्होंने ने भी बीच में आकर सबकुछ बेहद शानदार तरीके से शांत कराया.

ये भी पढ़ें-

गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी टीम इंडिया से बाहर निकालने की धमकी! सिडनी टेस्‍ट से पहले आई सनसनी मचाने वाली खबर

IND vs AUS: नए साल की पार्टी के तुरंत बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के इस काम ने दुनिया को चौंकाया, सिडनी टेस्‍ट से पहले ये क्‍या हुआ? Video

EXCLUSIVE: 'तुम लोग जाग रहे हो या नहीं', रोहित-कोहली समेत पूरी टीम इंडिया पर फूटा गंभीर का गुस्‍सा, मेलबर्न में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में लगाई लताड़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share