IND vs AUS टेस्‍ट के दौरान पाकिस्‍तानी दिग्‍गज वसीम अकरम के साथ बदतमीजी, क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने सुरक्षा को लेकर उठाया चौंकाने वाला कदम!

पर्थ टेस्‍ट में कमेंट्री कर रहे वसीम अकरम ने फैन को ऑटोग्राफ दिया, मगर फैन ने उन्‍हें लगातार अपशब्‍द कहे.

Profile

किरण सिंह

वसीम

वसीम

Highlights:

वसीम अकरम पर्थ टेस्‍ट में कमेंटेटर है

फैन ने अकरम को अपशब्‍द कहे

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर- गावस्‍कर ट्रॉफी का पहला टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्‍ट के दौरान पाकिस्‍तानी दिग्‍गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने एक फैन में बदतमीजी की, जिसके बाद पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ब्रॉडकास्‍टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे अकरम ने फैन को ऑटोग्राफ दिया, मगर फैन ने उन्‍हें लगातार अपशब्‍द कहे. हालांकि इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है, मगर अधिकारियों ने पुष्टि है कि अब्‍यूज नस्‍लीय नहीं था. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहता कि इस तरह की घटना वापस घटे. इसलिए टेस्ट के दौरान सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्होंने कमेंटेटरों को मैदान के अंदर कार से आने का विकल्प भी दिया है. 

पर्थ टेस्‍ट में भारत का दबदबा

पर्थ टेस्‍ट में भारत ने अपना दबदबा बनाया.पहली पारी में 150 रन पर आउट होने के बाद टीम ने शानदार वापसी की और जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद दूसरी पारी में भी कमाल किया. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 201 रन की पार्टनरशिप करके ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. राहुल ने 77 रन बनाए. 

यशस्वी जायसवाल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक बनाया. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 161 रन बनाए. जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने भी पर्थ में सेंचुरी लगाई. उनके बल्‍ले से जुलाई 2023 के बाद टेस्‍ट में शतक निकला. ये उनके करियर का 30वां टेस्‍ट शतक और ओवरऑल 81वां इंटरनेशनल शतक है. उन्‍होंने लाबुशेन की गेंद पर चौका लगाकर अपने 100 रन पूरे किए. इसके साथ ही भारत ने 487/6 पर अपनी दूसरी पारी भी घोषित कर दी और ऑस्‍ट्रेलिया के सामने 534 रन का टारगेट रखा.

ये भी पढ़ें: 

 

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी का कमाल, पर्थ में टूटा गावस्‍कर-श्रीकांत का 38 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs AUS: यशस्‍वी जायसवाल ने ऑस्‍ट्रेलिया जमीं पर मेडन टेस्‍ट में शतक ठोक रचा इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

IND vs AUS, 1st Test, Day 3: यशस्‍वी जायसवाल के निशाने पर दोहरा शतक, पर्थ टेस्‍ट में 300 पार पहुंची टीम इंडिया की बढ़त, लंच ब्रेक तक एक विकेट पर बनाए 275 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share