IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की टीम से बनाया नाम, अब भारत के लिए पर्थ में डेब्यू करने का मिला मौक़ा, जानिए कौन है ये 21 साल का धुरंधर ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला.

Profile

SportsTak

पर्थ में डेब्यू कैप लेने के समय विराट कोहली से हाथ मिलाते नितीश रेड्डी

पर्थ में डेब्यू कैप लेने के समय विराट कोहली से हाथ मिलाते नितीश रेड्डी

Highlights:

Niitish Reddy, IND vs AUS : नितीश रेड्डी को डेब्यू का मिला मौका

Niitish Reddy, IND vs AUS : कमिंस की कप्तानी में चमके नितीश

Niitish Reddy, IND vs AUS : आईपीएल से तय किया टीम इंडिया का रास्ता

IND vs AUS :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें गौतम गंभीर के फेवरेट तेज गेंदबाज हर्षित राणा जहां डेब्यू करते नजर आएंगे. वहीं आईपीएल 2024 सीजन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद से नाम कमाने वाले नितीश रेड्डी की भी किस्मत खुल गई. उनको सीधा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर डेब्यू करने का मिला है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन है नितीश रेड्डी और कैसे वह टेस्ट टीम इंडिया के सेटअप में शामिल हुए. 

कमिंस की कप्तानी में चमके नितीश रेड्डी 


दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन में नितीश रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए. हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस के पास थी और उन्होंने इस भारतीय युवा खिलाड़ी पर जमकर भरोसा जताया. नितीश रेड्डी ने आईपीएल के दौरान बड़े-बड़े छक्के और शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. रेड्डी ने आईपीएल 2024 सीजन के 15 मैचों में 33.66 की औसत से 303 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी में तीन विकेट भी झटके थे. इसके बाद रेड्डी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह टीम इंडिया का हिस्सा भी बन गए थे. 

गंभीर के सेटअप से लौटे नितीश रेड्डी 


आईपीएल 2024 सीजन के बाद गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच बने तो उनके सेटअप में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश थी. जबकि हार्दिक पंड्या रेड बॉल क्रिकेट से दूर थे. ऐसे में टीम इंडिया ने नितीश रेड्डी पर दांव खेला और उनको पहले टी20 टीम में शामिल किया. टी20 टीम इंडिया से डेब्यू करने के बाद नितीश रेड्डी को इंडिया-ए के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भेजा गया. 

नितीश रेड्डी का प्रदर्शन 


भारत के लिए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में आंध्रा प्रदेश से आने वाले नितीश रेड्डी ने 90 रन बनाए और तीन विकेट झटके. जबकि 23 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 779 रन दर्ज हैं और रेड बॉल से 56 विकेट भी ले चुके हैं. इसके अलावा अपने करियर में रेड्डी कुल 23 टी20 खेल चुके हैं और उनके नाम 485 रन दर्ज हैं. रेड्डी अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर गेंद व बल्ले से धमाल मचाकर खुद के चयन को सही साबित करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

6,6,6,6,6...फिल सॉल्ट ने ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल चुके गेंदबाज का बनाया मजाक, एक ओवर में ठोक डाले 34 रन, VIDEO

'विराट अब बूढ़ा हो गया है', सौरव गांगुली ने कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सुनाई राहुल द्रविड़ की कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share