IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सफलता का खोला राज, कहा - विराट कोहली ने मुझे बताया कि अगर ...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले यशस्वी जायसवाल ने खोला बैटिंग से जुड़ा बड़ा राज.

Profile

SportsTak

यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal in frame

Highlights:

IND vs AUS : 22 नवंबर से पर्थ में होगा पहला टेस्ट

IND vs AUS : यशस्वी जायसवाल ने लिया कोहली का नाम

IND vs AUS : पर्थ टेस्ट के लिए तैयार यशस्वी जायसवाल

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ के मैदान में 22 नवंबर से होना है. इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बीते 10 दिनों में जमकर अभ्यास किया है. भारत के लिए इसी साल की शुरुआत  में इंग्लैंड के सामने टेस्ट क्रिकेट में ग्लातार दो दोहरे शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल ने अभी तक की सफलता का क्रेडिट विराट कोहली को देते हुए बड़ा खुलासा किया. 

यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली का लिया नाम
 

टेस्ट टीम इंडिया में खुद को बतौर ओपनर साबित करने वाले यशस्वी जायसवाल के करियर का ये पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा है. जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले अपनी बैटिंग और विराट कोहली को लेकर बीसीसीआई से बातचीत में कहा,

मैं हमेशा विराट कोहली पाजी से बात करता रहता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए कैसे क्या करना होता है. उन्होंने मुझे बताया कि अगर तुम्हे क्रिकेट खेलना है तो फिर अनुशासन के साथ डेली रूटीन पर भी काफी काम करना होगा. मैं उन्हें भी कई चीजें दिन प्रति दिन करते हुए देखता हूं और उससे काफी प्रेरणा मिलती है. जिससे मैं भी कई चीजों को अपनी आदत के रूप में ढालने का प्रयास करता हूं. 

14 टेस्ट खेल चुके हैं यशस्वी 


टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात करें तो साल 2023 में उन्होंने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया. इसके बाद से अभी तक जायसवाल भारत के लिए 14 टेस्ट मैचों में 1407 रन बना चुके हैं और उनके नाम तीन शतक शामिल हैं. जबकि यशस्वी के नाम 56 के करीब का बेहतरीन औसत भी दर्ज है. अब यशस्वी जायसवाल अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे को शानदार बल्लेबाजी के साथ यादगार बनाना चाहेंगे. पर्थ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा के नहीं होने पर केएल राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि शुभमन गिल की जग नंबर तीन पर देवदत्त  पडिक्कल खेलते हुए नजर आ सकते हैं .

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share